[ad_1]
नई दिल्ली. मशहूर म्यूजिक वीडियो प्रोड्यूसर रतन लाल जैन ने एक और बड़े प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है. वह अमेरिकी रैपर गूची माने के साथ मिलकर एक नया म्यूजिक ट्रैक लॉन्च करने वाले हैं. यह घोषणा मुंबई में 16 सितंबर को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई. रतन लाल जैन ने बताया कि यह प्रोजेक्ट खासतौर पर हरियाणवी संगीत और अमेरिकी रैप का अनोखा मिश्रण होगा.
रतन लाल जैन ने इससे पहले ‘फकीर’ और ‘पैग बना दे’ जैसे गानों के साथ सफलता पाई है. इस बार वह श्रोताओं को कुछ नया और असाधारण पेश करने की तैयारी कर रहे हैं. उनका कहना है, ‘हम हमेशा कुछ नया करने की कोशिश में रहते हैं. इस बार गूची माने के साथ हरियाणवी संगीत को जोड़कर एक अनूठी धुन तैयार कर रहे हैं, जो पहले कभी नहीं सुनी गई.’
इस गाने के निर्माण के पीछे रतन लाल जैन का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय संगीत की सीमाओं को मिटाना है. अंग्रेजी रैप और हरियाणवी लोक संगीत का यह संगम संगीत प्रेमियों के लिए एक नया अनुभव लेकर आएगा. यह देखना दिलचस्प होगा कि यह फ्यूजन श्रोताओं पर क्या प्रभाव छोड़ता है, खासकर तब जब दोनों ही संगीत शैलियां अपनी पहचान के लिए जानी जाती हैं।
रतन लाल जैन इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उनका म्यूजिक लेबल बजाओगाना 18 अगस्त 2023 को लॉन्च हुआ था. ‘बजाओगाना’ पहले ही भोजपुरी और हरियाणवी संगीत के साथ काम कर चुका है और अब इस नए प्रोजेक्ट के जरिए अमेरिकी रैप को भी अपने म्यूजिक पोर्टफोलियो में शामिल कर रहा है.
हालांकि, गाने की रिलीज डेट और नाम अभी तक सार्वजनिक नहीं किए गए हैं, लेकिन रतन लाल जैन का मानना है कि यह गाना श्रोताओं को कुछ नया और मजेदार देने में सफल रहेगा. म्यूजिक इंडस्ट्री में ऐसे प्रयोगशील प्रोजेक्ट्स कम ही होते हैं, और यह देखना दिलचस्प होगा कि गूची माने और हरियाणवी धुन का यह मेल श्रोताओं के दिलों में कैसी छाप छोड़ता है.
Tags: Bollywood news, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 11:59 IST
[ad_2]
Source link