[ad_1]
नई दिल्ली. करीना कपूर की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ 13 सितंबर को रिलीज हुई., फिल्म को दर्शकों का कुछ खास रिस्पांस मिलते नहीं दिख रहा है. ‘द बकिंघम मर्डर्स’ ने 1.15 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपन किया था और लगातार फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज हो रही है. पांचवें दिन के आंकड़े सामने आने के बाद करीना कपूर की ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह पस्त होते दिख रही है. तो चलिए बताते हैं फीमेल सेंट्रिक क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ ने अबतक कितनी कमाई की.
12 सितंबर शुक्रवार को 1.15 करोड़ के कलेक्शन के साथ शुरुआत करने के बाद पहले शनिवार को फिल्म की कमाई में उछाल दर्ज किया गया था. शनिवार को फिल्म ने 1.95 करोड़ रुपए की कमाई की थी. ‘द बकिंघम मर्डर्स’ की कमाई पर वीकेंड का असर दिखा था. संडे को फिल्म ने 2.15 करोड़ का कलेक्शन दर्ज किया, लेकिन सोमवार को ना के बराबर कमाई के साथ करीना कपूर की फिल्म 80 लाख का कलेक्शन ही दर्ज कर पाई.
कलेक्शन में आई गिरावट
Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक कल यानी बीते मंगलवार को फिल्म ने महज 0.75 करोड़ यानी 75 लाख रुपए की कमाई की. इसी के साथ ‘द बकिंघम मर्डर्स’ का कुल कलेक्शन 6.80 करोड़ रुपए है.
खाली पड़े हैं थिएटर्स
हंसल मेहता के निर्देशन में बनी इस सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म को क्रिटिक्स ने खूब सराहा है. फिल्म में एक्ट्रेस के अभिनय की बात हो या फिर कहानी की सबकुछ काफी दमदार है. हालांकि, इन सबके बावजूद फिल्म दर्शकों पर छाप छोड़ते नहीं दिख रही है.
FIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 09:39 IST
[ad_2]
Source link