[ad_1]
राजगढ़ जिले के ख़िलचीपुर में अनन्त चतुदर्शी पर मंगलवार की रात को सुभाष चौक पर भगवान गणेश को छप्पन भोग लगाया गया तो वही नरसिंहगढ़ में देर रात तक गणेश प्रतिमा विसर्जन का चल समारोह डीजे और बैंड की धुन कर निकाला गया। जो देर रात तक जारी रहा, जिसके बाद लोगों
.
गणपति बप्पा मोरिया …अगले बरस तू जल्दी आ जयकारों के साथ.. मंगलवार की रात 8 बजे से गणपति बप्पा की विवाद का सिलसिला शुरू हुआ। जिसको लेकर डीजे और बैंड की धुन के साथ राजगढ़ ,नरसिंहगढ, ब्यावरा, जीरापुर सहित खिलचीपुर नगर में अनन्त चतुदर्शी पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन करने के लिए भव्य चल समारोह निकाले गए। जिसमें युवा नाचते और जयकारे लगाते चल रहे थे।
वहीं खिलचीपुर के खांडी बावड़ी से बजरंग अखाड़ा नगर में निकला, जिसमें युवाओं ने आश्चर्यचकित करने वाले करतब दिखाए। सुभाष चौक के पास अचानक मित्र मंडल के द्वारा भगवान गणेश को खुले में बैठाकर उन्हें 56 भोग लगाए। यहां भक्तों को पूड़ी सब्जी के प्रसाद का वितरण किया गया।
देर रात तक यहां नगर में गणेश प्रतिमाओं का चल समारोह निकला जो गाडगंगा नदी पर पहुंचा। यहां प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। पुलिस विभाग के द्वारा भी सुरक्षा को लेकर यहां पर पूरी रात पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था।
[ad_2]
Source link