[ad_1]
पलामू में सोन नदी की बीच धार में फंसे लोग
पलामू जिला के हुसैनाबाद थाना अंतर्गत देवरी ओपी क्षेत्र के देवरी कला गांव के पास स्थित सोन नदी में जलस्तर अचानक से बढ़ने के कारण गांव के लगभग 20 लोग टीले पर फंस गए हैं। इनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं।
.
लगातार हो रही बारिश और आंधी-तूफान ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। लोगों के फंसने की सूचना मंगलवार को शाम स्थानीय लोगों को मिली। इसके बाद बचाव का प्रयास शुरू किया गया, लेकिन अंधेरा होने की वजह से काम रोक दिया गया।
कैसे मिली लोगों को जानकारी बीच धार में फंसे हुए लोगों में से एक महिला पूनम देवी ने मोबाइल के माध्यम से जानकारी दी कि वे लोग अपनी खेती की निगरानी के लिए टीले पर गए थे, लेकिन अचानक बढ़े जलस्तर और मौसम की खराबी के चलते वापस गांव नहीं लौट सके। पूनम देवी के अनुसार, वर्तमान में टीले पर 20 लोग हैं। जिनमें से 8 लोग एक टीले पर फंसे हुए हैं, जबकि बाकी लोग दूसरे टीले पर हैं।
विनोद चौधरी, जो एक अन्य टीले पर फंसे हुए हैं ने बताया कि मौसम की खराबी के कारण नाव भी नहीं आ पा रही है। जिससे लोगों को सुरक्षित स्थान पर लाने में दिक्कत हो रही है। पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है और कोई राहत नहीं दिख रही है।
टीले पर रहते हैं लोग, करते हैं खेती सोन नदी में मिट्टी के जमाव के कारण कई टीले बन गए हैं। जिन पर लोग अस्थायी रूप से अपनी झोपड़ियों में रहते हैं और खेती-बारी एवं पशुधन का पालन करते हैं। फिलहाल, फंसे हुए लोगों के पास भोजन और पेयजल की भारी कमी हो गई है, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। राहत कार्य शुरू करने के लिए प्रशासन द्वारा प्रयास शुरू कर दिया गया है।
[ad_2]
Source link