[ad_1]
नई दिल्ली. 11 अप्रैल, 2024 को अजय देवगन की एक फिल्म आई थी जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में सफल नहीं रही थी. क्रिटिक्स द्वारा बेहतरीन रिव्यु के बावजूद टिकट खिड़की पर फुस्स रही ये फिल्म जब ओटीटी पर आई तो तहलका मच गया. दर्शकों ने इसे काफी सराहा. ये इंडियन नेशनल फुटबॉल टीम के कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक ‘मैदान’ थी. फिल्म में अजय देवगन ने लीड रोल निभाया था.
अजय देवगन की ‘मैदान’ भारी-भरकम बजट में बनाई गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 200 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी, लेकिन बॉक्स-ऑफिस पर लागत की आधी कमाई करने में भी सफल नहीं हो पाई थी. फिल्म ने महज 60 करोड़ रुपए का लाइफटाइम कलेक्शन दर्ज किया था.
हाल ही में फिल्म के निर्देशक अमित शर्मा ने डीएनए से बात करते हुए फिल्म के फ्लॉप होने की वजह के बारे में बात की. वह कहते हैं, ‘जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तो लोगों ने इसे नहीं देखा, लेकिन जिसने भी देखा उन सबके इसकी खूब तारीफ की थी. मैं लोगों को ‘मैदान’ की तारीफ करते देख रहा था’.
वह आगे कहते हैं, ‘लोगों का पॉजिटिव रिएक्शन देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही थी, बहुत अच्छा लग रहा था. जिन्होंने फिल्म को ओटीटी पर देखा उनमें से कई लोगों ने मुझे मेसैज किया कि हमें ये फिल्म थिएटर में देखनी चाहिए थी, लेकिन आप किसी को थिएटर जाने के लिए मजबूर नहीं कर सकते हैं.’
डायरेक्टर को समझ नहीं आया क्यों फ्लॉप हुई फिल्म
डायरेक्टर के मुताबिक फिल्म की रिलीज के वक्त उनके दिमाग में भी आया था कि लोगों के शानदार रिएक्शन के बावजूद ‘मैदान’ कमाई क्यों नहीं कर पा रही है. उन्हें फिल्म के इस कदर फ्लॉप होने की वजह नहीं मिल पाई थी.
Tags: Ajay Devgn, Bollywood actors, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 08:52 IST
[ad_2]
Source link