[ad_1]
जबलपुर की सड़को में अगर आप चल रहे है, या फिर किनारे भी खड़े हो, तो अपने आपको सुरक्षित बिल्कुल ना समझे, क्योंकि यहां की सड़क पर साक्षात मौत चल रही है, जो कि कभी भी आपकी जान ले सकती है। जबलपुर में भी एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें दे
.
दरअसल एक निजी प्रादेशिक चैनल के रिपोर्टर सड़क किनारे खड़े होकर सड़क दुर्घटना और पार्किंग को लेकर लाइव रिपोर्टिंग कर रहे थे, उसी दौरान कटंगी बाईपास से एक तेज रफ्तार ऑटो आता है और सीधे सड़क किनारे खड़े लोगों से टकरा जाता है। घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है। आनन-फानन में आसपास खड़े लोग घायलों को लेकर एक निजी अस्पताल लेकर जाते है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया जाता है। दुर्घटना में तीन गाड़ी और रिपोर्टर का मोबाइल एवं ट्राइपॉड भी टूट गया है। बताया जा रहा है कि आटो 17 वर्षीय लड़का चला रहा था।
जानकारी के मुताबिक इस घटना को लेकर ऑटो चालक और घायलों के बीच समझौता हो जाने के कारण पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे खड़ा रिपोर्टर अपने साथ में कुछ लोगों को लिए हुए है और शहर की खराब सड़क और लगातार हो रही दुर्घटनाओं को लेकर बातचीत कर रहे थे, ठीक इसी दौरान एक आटो आता है और सीधे वहां खड़े लोगों को रौंद देता है। अच्छी बात ये है कि इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।
[ad_2]
Source link