[ad_1]
छोटे गोवर्धन पर्वत के नाम से विख्यात और पर्यावरण सहित धार्मिक महत्व के पर्वत कालिया बाबा (काला पहाड़ ) को लेकर 2 सूत्रीय मांगों के लिए किया जा रहा आमरण अनशन 9 वें दिन समाप्त हो गया। जहां उपखण्ड अधिकारी सहित विधायक द्वारा दिए आश्वासन के बाद अनशनकारी मा
.
मगर इस दौरान अनशनकारियों और ग्रामीणों के साथ साथ संतों ने आन्दोलन को जारी रखने की बात कही। जिसके बाद उपखण्ड अधिकारी ने जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त करवाया। मिली जानकारी के अनुसार कालिया पहाड पर सरकार द्वारा जारी की गई लीजों को निरस्त करने और इसे देवस्थान विभाग में देने की मांग को लेकर अनशन पिछले 8 दिनों से चल रहा था। जहां लगातार प्रशासन एवं सरकार द्वारा अनशन को समाप्त करवाने के लिए वार्ताएं की जा रही थीं लेकिन मांगे पूरी होने तक अनशन करने के लिए अनशनकारी अडे हुए थे।
मंगलवार 17 सितम्बर को एसडीएम सचिन यादव, तहसीलदार राजेन्द्र मोहन और थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे और सरकार से हुई वार्ता के बारे में उन्हें अवगत करवाया। जहां एसडीएम ने बाकी रही 4 लीजों को तुरन्त निरस्त करने की बात कही और 9 लीज जो आवंटित हो गई हैं। उनके लिए कार्रवाई किए जाने की बात कही।
मौके पर ही पथैना सरपंच बृजेश सिंह ने विधायक बहादुर सिंह कोली से फोन पर बातचीत की। जिस पर विधायक ने सरकार से बातचीत करके सभी लीजों को निरस्त कराने का भरोसा दिलाया। तब जाकर अनशनकारियों ने अनशन समाप्त किया।
इस दौरान आंदोलन स्थल पर पूर्व सांसद पंडित रामकिशन और किसान नेता और पूर्व जिला पार्षद इन्दल सिंह जाट पहुंचे। जहां उन्होंने भी कालिया बाबा को देवस्थान में देने और लीजों को निरस्त करने की बात प्रशासन एवं सरकार से कही।
[ad_2]
Source link