[ad_1]
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा संक्षिप्त यात्रा पर आज जोधपुर आए और सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी की माता के निधन पर संवेदनाएं व्यक्त की और श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सीएम एयरपोर्ट से सीधा सूरसागर विधायक जोशी के निवास स्थान पहुंचें और वहां से वापस एयरपोर्ट से
.
एक घंटे की संक्षिप्त यात्रा में उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल भी थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बजट घोषणा के तहत अब तक दस हजार करोड़ के काम कर चुकी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर आठ हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए हैं।
सीएम ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात कर कहा कि
प्रधानमंत्री के जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा मानया जा रहा है। इस दौरान सेवा के कई काम आज से शुरू हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में गर्भवतियों की सोनोग्राफी के लिए मां वाउचर योजना जारी की है। इससे प्रदेश की बहनें और बेटियां निजी केंद्र पर भी निशुल्क सोनोग्राफी करवा सकेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 8000 युवाओं को नियुक्तियां दी गई स्वच्छता में अहम भूमिका निभाने वाले सफाई कर्मचारियों को किट का वितरण किया गया है। उनके स्वास्थ्य जांच का काम भी शुरू किया है। पूरे प्रदेश में बजट घोषणा के तहत दस हजार करोड़ से अधिक की लागत के शिलान्यास किए गए हैं, जिनका निर्माण होगा।
[ad_2]
Source link