[ad_1]
हिसार जिले में नलवा विधानसभा सीट से कांग्रेस की सीट पर दावेदारी जता रहे जीत आर्य नगर ने मंगलवार को कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई। मीटिंग में हल्के के 55 गांवों से एक एक कार्यकर्ता चुन कर कमेटी बनाने का फैसला लिया गया। यही कमेटी हाई कमान से मिलकर आगे क
.
इससे साफ जाहिर है कि जीत ने कांग्रेस के पक्ष में कोई फैसला नहीं लिया है। जीत ने कार्यकर्ता संबोधन में बताया कि आप मेरी शक्ति हैं आप मेरे साथ लगे हुए हैं पिछले दिनों आपने मेरे को हल्के में मजबूत रखने का काम किया। आगे किस पार्टी को समर्थन करना है ये प्रत्येक गांव से बनी कमेटी फैसला लेगी।
कार्यक्रम में पहुंचे जीत सिंह के समर्थक
विकास का आश्वासन देने वाली पार्टी को करेंगे समर्थन
जीत ने कहा कि अगर कोई भी पार्टी का बड़ा नेता आकर हमे विश्वास दिलाता है कि हम हल्के का विकास करने में आपका सहयोग करेंगे। हम सभी मिलकर के उसको समर्थन देने का काम करेंगे और यह फैसला 55 गांवों की कमेटी का होगा।
अनिल मान को मिली कांग्रेस की टिकट
जीत सिंह ने कहा टिकट पाना ही मेरा कोई मकसद नहीं था हमारा मुख्य उद्देश्य हल्के का विकास करवाना था और वह उद्देश्य हमारे हल्के की पूरी टीम के साथ मिलकर के पूरा करेंगे। अगर पार्टी के बड़े नेता हमारी टीम को आश्वश्त करते हैं कि आपका हल्के का काम होगा तो हम उसको जीतने में अपना पूरा दम लगा देंगे। जीत आर्य नगर नलवा हल्के में पिछले काफी समय से एक्टिव हैं। जीत कांग्रेस से सीट मांग रहे थे। नलवा में कांग्रेस पार्टी से अनिल मान को टिकट मिली है।
[ad_2]
Source link