[ad_1]
मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में फर्श पर लेटे मरीज से जानकारी लेते प्रभारी मंत्री असीम अरुण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जनपद का प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार हरदोई आए प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने पूर्व घोषित और औपचारिक कार्यक्रमों के बीच अचानक मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पीडियाट्रिक वार्ड में भर्ती 12 बच्चों में से 11 बच्चों को बाहर की दवा लिखे जाने और प्राइवेट अल्ट्रासाउंड व पैथालॉजी से जांच कराए जाने का मामला पकड़ लिया।
मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में जमीन पर लेटे मरीज को देखकर समाज कल्याण मंत्री सन्न रह गए। प्राइवेट जांच और दवा लिखे जाने के मामले में डीएम से तीन घंटे के अंदर रिपोर्ट तलब की गई है। प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण मंगलवार को हरदोई पहुंचे। यहां उन्होंने आर आर इंटर कालेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवनवृत्त पर लगी प्रदर्शनी का उद्घाटन और अवलोकन किया। भाजयुमो की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ कर खुद भी रक्तदान किया। इसके बाद रसखान प्रेक्षागृह में विश्वकर्मा जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अचानक मेडिकल कालेज पहुंच गए।
[ad_2]
Source link