[ad_1]
केंद्र सरकार ने 100 दिनों में 50,000 करोड़ से अधिक लागत की आठ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इनमें आगरा-ग्वालियर, कानपुर-लखनऊ, रायपुर-रांची, और अयोध्या रिंग रोड शामिल हैं। इन…
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्र सरकार ने अपने 100 दिनों के कार्यकाल में 50,000 करोड़ से अधिक लागत की आठ परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इसके तहत चार लेन, छह लेन चौड़े राष्ट्रीय राजमार्ग सहित रिंग रोड बनाई जाएंगी। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार सरकार ने आगरा-ग्वालियर, कानपुर-लखनऊ, खड़गपुर-मोरेग्राम, रायपुर-रांची, अहमदाबाद, पुणे, नासिक, अयोध्या और गुवाहाटी राजमार्ग व रिंग रोड परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इसके तहत 936 किलोमीटर लंबी परियोजनाओं पर 50,655 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। छह लेन आगरा-ग्वालियर (88 किमी) की लागत 4613 करोड़ रुपये है। इससे आगरा और ग्वालियर के बीच की दूरी लगभग सात फीसदी और यात्रा का समय करीब 50 फीसदी कम होगा। चार लेन की अयोध्या रिंग रोड परियोजना (68 किमी) पर 3,935 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे प्रभु राम की नगरी में तीर्थ यात्रियों को सुविधा होगी। वहीं, लखनऊ और अयोध्या के एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को कनेक्टिविटी देगी बेहतर बनेगी। इसी प्रकार छह लेन कानपुर रिंग रोड (47 किमी) पर 3,298 करोड़ निवेश होंगे। यह रिंग रोड यूपी के औद्योगिक शहर कानपुर को जाम से मुक्ति दिलाएगा। जबकि चार लेन रायपुर-रांची राजमार्ग परियोजना (137 किमी) 4,473 करोड़ रुपये बनकर तैयार होगी। इसी प्रकार गुवाहाटी रिंग रोड (121 किमी), नासिक-पुणे, खड़गपुर-मोरेग्राम, थराड़-देसा-मेहसाना-अहमदाबाद राजमार्ग परियोजनाओं से यात्रा का समय कम होगा।
[ad_2]
Source link