[ad_1]
Delhi Rain Forecast: दिल्ली के साथ एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार शाम को जोरदार बारिश देखी गई। इस दौरान तेज हवाएं भी चलीं। दिल्ली में अगले 36 घंटे के दौरान कैसा रहेगा मौसम इस रिपोर्ट में जानें…
Delhi Weather Forecast: दिल्ली एनसीआर के विभिन्न इलाकों में मंगलवार शाम को तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश देखी गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के साथ ही एनसीआर के विभिन्न शहरों में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली एनसीआर में बुधवार को भी मौसम खराब रहेगा। IMD ने बुधवार को भी दिल्ली NCR में जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली में अगले दो दिनों के दौरान बादल छाए रहने और बीच-बीच में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। इसके चलते अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट आने की संभावना है। इस बीच, दिल्ली के सफदरजंग मौसम केन्द्र में मंगलवार की सुबह का तापमान सामान्य से एक डिग्री कम दर्ज किया गया।
दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में मंगलवार की सुबह से ही तेज चमकदार सूरज निकला रहा। लेकिन, बीच-बीच में हल्के बादलों की आवाजाही लगी रही। शाम के पांच बजे के बाद दिल्ली के कई इलाकों में घने बादल छा गए। इस बीच कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई। जिसके बाद मौसम सुहाना हो गया।
दिल्ली के सफदरजंग मौसम केन्द्र में दिन का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जो कि सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। जबकि, न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से एक डिग्री कम है। यहां पर आर्द्रता का स्तर 78 से 67 फीसदी तक रहा।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों के दौरान दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। खासतौर पर बुधवार को दिल्ली में कहीं-कहीं अच्छी बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा की गति भी 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रह सकती है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। इससे अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट आने की संभावना है। जबकि, गुरुवार को भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने 20 सितंबर से दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है। IMD की मानें तो 21, 22 और 23 सितंबर को बारिश नहीं होगी। हालांकि इस दौरान आसमान में छिटपुट बादल नजर आ सकते हैं। इस पूरे हफ्ते राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमपान के 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
[ad_2]
Source link