[ad_1]
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम मंगलवार को पीजी कॉलेज के ऑटोडोरियम में आयोजित हुआ।
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम मंगलवार को पीजी कॉलेज के ऑटोडोरियम में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री ने 8 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इनमें जिले के 155 नवनियुक्त कार्मिकों की भागीदारी रही। इ
.
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख प्रेमबाई दांगी, अध्यक्षता जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़, विशिष्ठ अतिथि पूर्व विधायक निर्मल सकलेचा, कन्हैयालाल पाटीदार, पूर्व संसदीय सचिव नरेन्द्र नागर, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष संजय जैन, सभापति संजय शुक्ला, मुकेश चेलावत, यतन यादव, मण्डल अध्यक्ष झालावाड़ चन्द्रमोहन धाभाई, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रंजीता पाण्डे, ममता शर्मा, अक्षत पाटीदार, वार्ड पार्षद अनिल सुमन, मीत सक्लेचा, दीपक, नितेश वर्मा, भानू खत्री ने की।
कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री ने 8 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र, 10 हजार 300 करोड से अधिक लागत के कुसुम योजना सहित 1528 विकास कार्यों का लोकापर्ण एवं शिलान्यास, 2100 करोड़ रुपए से अधिक लागत से पीएम आवास योजना ग्रामीण के 1 लाख 45 हजार लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र और 31 हजार लाभार्थियों को गृह प्रवेश, मां वाउचर योजना का सम्पूर्ण प्रदेश में शुभारंभ, स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ, नमस्ते योजना के लाभार्थियों को पीपीई किट वितरण किए। द्वितीय रोजगार उत्सव के लिए नोडल विभाग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को बनाया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि समारोह में जिले के 155 नवनियुक्त कार्मिकों की भागीदारी रही। इसके लिए 5 विभागों के नवनियुक्त कार्मिकों को आमंत्रित किया। इनमें 59 अभ्यर्थी शिक्षा, 36 वन विभाग, 57 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, 2 सांखिकी विभाग, 1 कार्मिक स्वायत्त शासन विभाग से रहे, स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनका पंजीकरण कर इन्हें वेलकम किट वितरित किए। इसमें मुख्यमंत्री का संदेश, लोकसेवक के कर्त्तव्य, दायित्व एवं अपेक्षाएं पुस्तिका आदि शामिल है।
जिला परिषद् झालावाड़ द्वारा पूर्ण आवास के 20 चयनित लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबियां, आवास पूर्णता प्रमाणपत्र के साथ ही उपहार के रूप में श्रीफल व शॉल अतिथियों की ओर से दिए। वर्ष 2024-25 में स्वीकृत आवासों के 20 चयनित लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किए। नगर परिषद झालावाड़ द्वारा पूर्ण आवास पर 6 लाभार्थियों को गृह प्रवेश अवसर पर प्रतीकात्मक चाबियां दी।
स्वच्छता ही सेवा अभियान का किया गया उद्घाटन नगर परिषद झालावाड़ ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत थीम स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता के तहत ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’’ का उद्घाटन किया। अभियान का उद्घाटन हरी झंडी दिखाते हुए गढ़ परिसर में श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन रखा, जो की एसडीएम संतोष मीणा, नगर परिषद के सभापति संजय शुक्ला व आयुक्त नरेन्द्र मीणा की अध्यक्षता में किया।
विशिष्ठ पदाधिकारी, पार्षद, जनप्रतिनिधि सहित आमजन ने भी भाग लिया। साथ ही नगर परिषद झालावाड़ सभी अधिकारी कर्मचारी, नगर परिषद झालावाड़ की सहयोगी संस्था ईगो लाइफ इंदौर के सदस्य राज सिंह जादोन, रोहित सैनी उपस्थित रहे। स्वच्छता श्रमदान के बाद गढ़ परिसर से मोटर गैराज तक स्वच्छता रैली निकाली और स्वच्छता की शपथ एसडीएम संतोष मीणा ने दिलाई। सभी नागरिकों से झालावाड़ शहर को स्वच्छ और साफ-सुथरा रखने की भी अपील की।
[ad_2]
Source link