[ad_1]
जिला कलेक्टर ने शपथ दिलाकर की स्वच्छता सेवा अभियान की शुरुआत।
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत जिला स्तरीय समारोह और स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया। नगर परिषद ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का भी आयोजन किया गया।
.
स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मंगलवार को नगर परिषद ऑडिटोरियम में वीसी के माध्यम से उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया। इसी कड़ी में जिला कलेक्टर ने मचकुंड तीर्थस्थल पर सभी को स्वच्छता शपथ दिलाई। जहां अतिरिक्त जिला कलेक्टर धीरेंद्र सिंह, नगर परिषद आयुक्त, प्रशासन के अधिकारी-कार्मिक, जनप्रतिनिधियों, सफाई मित्रों, विद्यार्थियों एवं आमजन ने स्वच्छता की शपथ ली।
स्कूली बच्चों के साथ शहर वासियों ने ली स्वच्छता की शपथ।
कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर ने बताया कि केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 17 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक ‘‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता’’ की थीम पर स्वच्छता ही सेवा-2024 पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। जिसके बाद 2 अक्टूबर को ‘‘स्वच्छ भारत दिवस’’ मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वच्छता पखवाडे़ के तहत जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष अभियान चलाकर अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
नगर परिषद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत वर्ष 2024-25 हेतु आवंटित लक्ष्यानुसार 25 पात्र परिवारों को प्रथम किश्त जारी कर गृह प्रवेश समारोह का भी आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन हेतु जिला परिषद सीईओ सुदर्शन सिंह तोमर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था।
[ad_2]
Source link