[ad_1]
सर्दियां आते ही दिल्ली में प्रदूषण का डर गहराने लगता है। मगर इस बार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली एनसीआर के लोगों को राहत की सांस दिलाने का भरोसा दिलाया है।
सर्दी आने वाली हैं। इसी के साथ एक डर गहराने लगा है। प्रदूषण का डर। बीते कई सालों में लगभग हर साल देश की राजधानी में सर्दियों के मौसम में प्रदूषण का स्तर अपने सामान्य दिनों से कहीं ज्यादा हो जाता है, इसके पीछे कई वजह होती हैं। मगर इस बार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली एनसीआर के लोगों को राहत भरी सांसे दिलाने का भरोसा दिया है। केंद्र सरकार में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को संभालने वाले गडकरी ने गाजियाबाद के दुहाई में इसे लेकर बड़ा बयान दिया है। आइए पढ़ते हैं कि उन्होंने क्या कहा…
प्रदूषण कम होने की बताई वजह
गडकरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस साल दिसंबर तक पिछले सालों की तुलना में दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर काफी कम हो जाएगा। वह मंगलवार को यहां एनएचएआई द्वारा आयोजित एक पेड़ मां के नाम के कार्यक्रम में पौधा लगाने आए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली एनसीआर समेत देश में बड़े स्तर पर पौधे लगाए जा रहे हैं। इससे दिल्ली एनसीआर में दिसंबर तक वायु प्रदूषण काफी कम हो जाएगा।
कचरा निस्तारण को दे रहे तरजीह
प्रदूषण को कम करने के लिए कई पहलुओं पर काम हो रहा है। उनमें से उन्होंने कई को गिनाया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कचरा निस्तारण पर भी तेजी से काम चल रहा है। कचरे से बिजली और तेल बनाया जा रहा है। कचरे का इस्तेमाल सड़कों के निर्माण में भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे की मरम्मत गुणवत्ता पूर्वक नहीं हुई है। इसका काम बेहद घटिया है। ऐसे लोगों को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।
[ad_2]
Source link