[ad_1]
हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए है कि वो पुलिस कर्मियों पर भी हमला करने से गुरेज नही करते। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण सोमवार सायं तब दिखा, जब ज्योतिसर चौकी इंचार्ज और सब इंस्पेक्टर पर 15 -20 युवकों ने लाठी व तेज धार हथिय
.
जहां उसका सिटी स्कैन करने के बाद बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
एसपी वरूण सिंगला पहुंचे अस्पताल
घायल पुलिसकर्मी का हाल जानने के लिए पहुंचे कुरूक्षेत्र के एसपी वरुण सिंगला ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि एक पुलिस उपनिरीक्षक पर 10/12 लोगों ने हमला किया है। जानकारी मिलने पर वह कुरूक्षेत्र के सरकारी अस्पताल पहुंचे हैं। वह पुलिसकर्मी से मिले है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। किसी को कानून हाथ में नही लेने दिया जाएगा।
घायल चौकी इंचार्ज और सब इंस्पेक्टर का हालचाल जानते हुए एसपी वरूण सिंगला व अन्य।
जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी
उन्होंने कहा कि मामले की जांच नियमानुसार जारी रहेगी, जो भी मामले में आरोपी है, उनकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं यह भी पता लगाया जाएगा कि उन्होंने क्योंकि इंचार्ज पर हमला क्यों किया है। जांच में जो भी निकलकर सामने आएगा, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link