[ad_1]
राजसमंद में नौचोकी पर स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान का हुआ आगाज, कलेक्टर शुभम चौधरी ने दिलाई स्वच्छता की शपथ, जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने किया श्रमदान।
राजसमंद में आज नौ चोकी पर स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान का आगाज हुआ। राज्य सरकार के निर्देश पर आज से स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान राजसमंद जिले में नौ चौकी की पाल पर आयोजित हुआ।
.
अभियान की शुरुआत के अवसर पर कलेक्टर शुभम चौधरी ने वहां मौजूद अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। स्वच्छता गीत के साथ स्थानीय लोगों सहित स्वच्छता कर्मचारियों ने झील के आसपास सफाई अभियान का आगाज किया।
कलेक्टर शुभम चौधरी ने बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर शुरू हुए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन में जागरूकता लाना और स्वच्छता के प्रति लोगों की सहभागिता तय करना है, जिससे लोगों को स्वच्छता की आदत हो जाए। यदि आमजन में यह आदत विकसित हो जाएगी तो ऐसे अभियान की जरूरत ही नहीं पड़ेगी और पूरा देश स्वच्छ एवं स्वस्थ हो पायेगा।अभियान के दौरान नोचाकी की पाल पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने सामूहिक श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया।
[ad_2]
Source link