[ad_1]
गाड़ी में घुसे सांप को निकालने में लगे नवजोत ढिल्लों।
हरियाणा के फतेहाबाद में चुनाव ड्यूटी में लगी मार्केट कमेटी सचिव की गाड़ी में कोबरा सांप घुस गया। इससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पशु क्रूरता निवारण कमेटी के मेंबर नवजोत ढिल्लों ने मौके पर पहुंचकर सांप को ढूंढा और उसे बाहर निकाला। इसके बाद लोगों
.
नवजोत ढिल्लों ने बताया कि मार्केट कमेटी जाखल के सचिव संदीप गर्ग सरकारी कार्यों के लिए जिस बोलेरो गाड़ी का प्रयोग करते हैं, देर रात उस गाड़ी में कर्मचारियों को कोबरा सांप दिखाई दिया। कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि एक लंबा सांप गाड़ी के टायरों के पास घुसा। उसके बाद सांप नजर नहीं आया। वे मौके पर पहुंचे और सांप की तलाश की।
गाड़ी में घुसा काबरा सांप करीब 5 फुट लंबा था। कर्मचारियों ने उसे देख लिया, जिससे हादसा टल गया।
पेट्रोल की टंकी पर बैठा मिला कोबरा
इस दौरान उन्हें पता चला कि सांप टायरों के पास बने सुराख से होते हुए गाड़ी की पेट्रोल टंकी के ऊपर जाकर बैठ गया था। समय रहते सांप को देख लिया गया। कड़ी मशक्कत के बाद सांप को बाहर निकाला गया। कोबरा एक जहरीला सांप होता है और अगर समय रहते उस पर नजर नहीं पड़ती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
नवजोत ने बताया कि सांप करीब 5 फीट लंबा था। कार के नीचे लेटकर बड़ी मुश्किल से उसे बाहर निकाला गया। इसके बाद उसे जंगल मे छोड़ दिया गया।
देखें सांप को पकड़ने के कुछ PHOTOS…
पशु क्रूरता निवारण कमेटी के मेंबर नवजोत ढिल्लों ने मौके पर पहुंच कर सांप को पकड़ा और बाद में उसे जंगल में छोड़ दिया गया।
टायर के पास से घुस कर सांप गाड़ी के पेट्रोल टैंक पर जा बैठा था।
गाड़ी जाखल मार्केट कमेटी के सचिव की थी और वह इन दिनों चुनाव ड्यूटी पर है।
[ad_2]
Source link