[ad_1]
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे झुंझुनूं
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को झुंझुनूं के दौरे पर है। वे झुंझुनूं हवाई पट्टी पर पहुंच गए है।
.
उपराष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ भी है। हवाई पट्टी पहुंचने पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत एवं जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने स्वागत किया। जनप्रतिनिधियों ने भी बुके भेंट कर स्वागत किया।
वे झुंझुनूं जिला मुख्यालय स्थित परमवीर पीरूसिंह राजकीय गर्वमेंट स्कूल में सरकार की ओर से 17 सिंतबर से 2 अक्टूबर तक मनाए जाने वालेे ‘स्वच्छ राजस्थान’ अभियान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आगाज करेंगे।
धनखड़ डेढ घंटे तक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दस बजे स्कूल से रवाना होकर 10: 05 बजे वापस हवाई पट्टी पर पहुंचेगे। पांच मिनट हवाई पट्टी पर रुकने के बाद सुबह 10:10 बजे वापस उसी विमान से नई दिल्ली के रवाना होंगे।
केंद्रीय आवास व शहरी विकास मंत्री मनोहरलाल खट्टर, प्रदेश के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, जिले के प्रभा प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत भी कार्यक्रम मौजूद है।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 300 सफाई मित्रों को विशेष रूप से आमंत्रित किया है। उपराष्ट्रपति धनखड़ इन सफाई मित्रों के साथ संवाद व इनका सम्मान भी करेंगे। इस दौरान सफाई कर्मचारियों व उनके परिजनों के लिए लगने वाले हेल्थ शिविर का उद्घाटन भी करेंगे। इसके साथ स्वच्छता अभियान को लेकर 20 विभागों की प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया जाएगा। इसके बाद प्रदेश में सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम का शुभारंभ भी उपराष्ट्रपति धनखड़ करेंगे।
[ad_2]
Source link