[ad_1]
रेलवे में नौकरी के नाम पर बेरोजगारों से करोड़ों की ठगी करने वाले गैंग के शातिर अमित कुमार उर्फ लव को पुलिस टीम ने झारखंड के बोकारो से गिरफ्तार किया है। वह रैकेट के मास्टरमाइंड सचेंद्र शर्मा से जुड़ा है। नौकरी के नाम पर ठगी के शिकार बेरोजगारों का अमित बोकारो स्टील सिटी अस्पताल में मेडिकल कराने की सेटिंग करता था। इसमें स्टील सिटी के कर्मी की संलिप्तता की भी पुलिस जांच कर रही है।
इंजीनियर का बना रखा था नकली कार्ड
गिरफ्तार अमित कैब चालक है और बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाता है। उसके पास से पुलिस ने स्टील में ट्रेनी इंजीनियर का फर्जी पहचान पत्र जब्त किया है। इसी को दिखाकर वह स्टील सिटी के प्रतिबंधित एरिया में प्रवेश कर जाता था। अस्पताल कर्मियों को झांसा देकर सचेंद्र शर्मा द्वारा भेजे गए बेरोजगारों मेडिकल जांच कराता था। एएसपी नगर भानू प्रताप सिंह ने बताया कि अमित बोकारो के सेक्टर 12 थाना के 61 डी आदर्श को-ऑपरेटिव कॉलोनी का निवासी है।
इसके अलावा पुलिस की दूसरी टीम ने सासाराम में सचेंद्र शर्मा के ट्रेनिंग कैंप में छापेमारी कर ठगी से जुड़े कई दस्तावेजी साक्ष्य जब्त किए हैं। एएसपी ने बताया कि अमित का मोबाइल, सिम कार्ड, बोकारो स्टील सिटी का फर्जी पहचान पत्र, फर्जी प्रशिक्षण केंद्र से व्हाइट बोर्ड, मार्कर, व्हाइटनर, स्टाम्प पैड व कलम, रेलवे प्रशिक्षण का पाठ्यक्रम, जोनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट दानापुर डिविजन का वाणिज्यिक नोट, प्रशिक्षण में पढ़ाए जाने वाला पास रुल्स, उत्तर मध्य रेलवे का डेली वर्क बुक, रेलवे से संबंधित इंडेक्स, छुट्टी का आवेदन पत्र, उत्तर मध्य रेलवे के ग्रुप सी एवं डी का प्रश्नपत्र बुकलेट, 10वीं की मार्क्सशीट की छायाप्रति, अभ्यर्थियों के फोटो आदि जब्त किए गए हैं।
गिरफ्तार अमित का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला गया है। इसके खिलाफ बोकारो के बीएस सिटी थाना और हरला थाना में पहले से ठगी के मामले दर्ज हैं। इसके अलावा दिल्ली के लाजपथनगर थाना में ठगी व गबन के मामले में भी संलिप्तता पाई गई है। एएसपी नगर ने बताया कि रेलवे में बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के लिए फर्जी ज्वाइनिंग लेटर जारी कर फर्जी प्रशिक्षण केंद्र से लेकर मेडिकल तक कराने वाले इस संगठित गैंग के तार वर्द्धमान, बोकारो, दानापुर, सासाराम के अलावा कई राज्यों से जुड़े हैं। इसमें कुछ सरकारी कर्मियों की संलिप्तता भी है। जांच व साक्ष्य जुटाने के बाद उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। एएसपी नगर ने कहा कि मामले में आरोपित भजन गायिका सोनू मुस्कान से पुलिस टीम पूछताछ करेगी, पुलिस ने उससे संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन वह अंडरग्राउंड चल रही है। उसके घर पर पूछताछ के लिए हाजिर होने का नोटिस भेजा जाएगा।
नौकरी के नाम पर यौन शोषण का खेल, वीडियो मिला
पुलिस को मास्टरमाइंड सचेंद्र शर्मा के घर का एक वीडियो मिला है, जिसमें एक युवती से मारपीट की जा रही है। वीडियो में जेल भेजा गया सचेंद्र शर्मा भी दिख रहा है। इससे आशंका है कि नौकरी दिलाने के नाम पर यौन हिंसा व प्रताड़ना भी यह गैंग करता रहा होगा। पुलिस वीडियो में दिख रही युवती से संपर्क का प्रयास कर रही है।
अब तक छह शिकायतकर्ता आए सामने : एएसपी
एएसपी नगर ने बताया कि बेला थाने में दो बेरोजगारों ने करीब 20 लाख रुपये ठगी की एफआईआर कराई थी। इसके अलावा चार अन्य शिकायतकर्ता सामने आए हैं। प्रशिक्षण केंद्र से मिले दस्तावेज में दर्जनों प्रशिक्षुओं के नाम-पते मिले हैं। उनसे संपर्क का प्रयास किया जा रहा है।
[ad_2]
Source link