[ad_1]
हिसार जिले के हांसी में शेयर मार्केटिंग में बिजनेस के नाम पर फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चार कंपनियों सहित 8 लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
हांसी काठ मंडी निवासी अजय ने पुलिस को दी शिकायत में विकास, श्रुति पांडेय, जय खतानी, धन फाइनेंसियल कंपनी, जेएसएस ट्रेडिंग कंपनी, अमित कपूर, बुल एएमबी बियर ट्रेडिंग कंपनी व कृष्ण ऑटो कपंनी द्वारा 23 लाख 54 हजार रुपए का फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है।
प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर है पीड़ित
अजय कुमार ने पुलिस को बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में बतौर इंजीनियर कार्यरत है। फरवरी महीने में एक वॉट्सऐप ग्रुप में एक मैसेज प्राप्त हुआ था कि यह ग्रुप आरोपी विकास, श्रुति पांडेय व जय खतानी द्वारा चलाया जा रहा था।
सभी आरोपी अपने आपको धन फाइनेंशियल कंपनी के कर्मचारी बता रहे थे। इस ग्रुप में अन्य भी कई सदस्य शामिल थे। अजय का आरोप है कि यह आरोपियों का एक गिरोह है।
वॉट्सऐप पर देते थे शेयर मार्केट की जानकारी
आरोपियों के ग्रुप के सदस्य वॉट्सऐप पर शेयर मार्केट की जानकारी देते थे। कुछ समय बाद आरोपियों ने वॉट्सऐप ग्रुप में एक लिंक भेजकर एक एप में रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा। अजय ने आरोपियों की बातों पर विश्वास करके लिंक पर अपना रजिस्ट्रेशन कर लिया।
आरोपियों ने अजय को कई कंपनियों के स्टॉक भी दिखाए थे और 5 प्रतिशत का मुनाफा होने का भी भरोसा दिया गया था। इसके कुछ समय बाद आरोपियों ने शेयर मार्केट में रुपए डबल होने का भी झांसा दिया।
बैंक से ब्लैक लिस्ट करने की दी धमकी
पुलिस को दी शिकायत में अजय ने कहा कि वह इस शेयर मार्केट में रुपए इन्वेस्ट नहीं करना चाहता था। लेकिन आरोपियों ने शेयर अलॉट सहित अन्य कई प्रकार के बहाने के दबाव बनाकर जुर्माना लगाने की धमकी दी व साथ ही बैंक से ब्लैक लिस्ट करने की की भी धमकी दी।
आरोपियों ने अजय की बैंक डिटेल भी हैक करके ले रखी है। शिकायत में आरोप है कि आरोपी अजय को बार-बार प्रोडक्ट दिखाते रहे व अजय को शेयर में नुकसान भी होता रहा। बाद में आरोपी अजय को शेयर मार्केट में लगे रुपए वापस करने की धमकी देने लगे ओर नोटिस भेजने लगे।
[ad_2]
Source link