[ad_1]
टीमों के लिए खिलाड़ियों के चयन के बाद सामूहिक चित्र
– फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ में शेखर सराफ कबड्डी महासंग्राम 29 सितंबर से शुरू हो रहा है। यह महासंग्राम आगरा रोड स्थित मैदान पर खेला जाएगा। लकी ड्रा से आठ टीमों में खिलाड़ी चुने गए।
16 सितंबर को एक होटल में रेडर लेफ्ट, रेडर राइट, लेफ्ट कवर, राइट कवर, लेफ्ट कार्नर, राइट कार्नर व हरफनमौला प्रदर्शन के आधार पर चयनित खिलाड़ियों के नाम की पर्चियां अलग-अलग डिब्बे में रखी गई। टीम मालिकों ने पर्ची उठाकर अपनी टीमें चुनीं। माहेश्वरी सुपर किंग्स टीम में वीरेंद्र कुमार, उमाकांत, कपिल, आयुष, अजय कुमार, रवि बंसल, अनुज कुमार चुने गए।
आभा ग्रुप ऑफ होटल की टीम में समीर, प्रवीण कुमार, रॉबिन प्रताप सिंह, हिमांशु, मुनेंद्र, अजीत, पंकज, मोहन कुमार, मोहित कुमार, शिवम जादौन चुने गए। सांगवान सिटी में प्रतीक, अभिषेक सारस्वत, बगेंद्र, भोलू, दक्ष कौशिक, नवीन सिंह, ऋतिक चुने गए। आईटी हॉस्पिटल कबड्डी किंग्स में राहुल, शिवम, जितेंद्र, नीरज, अतेंद्र नमन, विकास, अंकित चुने गए। छर्रा लायन टीम में कौशल, हरिओम, योगेश , गोविंद चौधरी, मनीष राघव, विक्रम कुमार, कपिल चुने गए। दरबार पैंथर टीम में अजय, अंशुल, विपिन कुमार बबलू, राजकुमार, प्रशांत, आदित्य कुमार, मयंक चुने गए।
विश्व भारती टाइगर टीम में सुमित, तरुण उपाध्याय, लोकेश वार्ष्णेय, जावेद, दीपेश नीरज, साकेत चौधरी, धर्मेंद्र चुने गए। अक्रूर सेना टीम में नीरज, अतुल कुमार, दुष्यंत कुमार, गौरव पाठक, सचिन शर्मा, कृष्ण कुमार, निशांत, अंकित चौधरी चुने गए। टीम के स्वामी तीन खिलाड़ी को रिटेन कर सकते हैं। इस अवसर सुमित सराफ, संजय माहेश्वरी, मोहम्मद अली, भगत सिंह बाबा आदि मौजूद रहे। संचालन मजहर उल कमर ने किया।
[ad_2]
Source link