{“_id”:”66e867029cb942dab7000960″,”slug”:”three-children-from-same-village-disappeared-in-etah-police-teams-are-searching-for-them-2024-09-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: एक ही गांव के तीन बच्चे गायब, दो साइकिल पर निकले थे… फिर नहीं चला पता; तलाश में जुटी पुलिस टीमें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एटा में एक ही गांव के तीन बच्चे गायब हो गए। यह घर से दो साइकिल पर निकले थे। फिर तीनों एक बच्चे के ननिहाल गए। वहां से भी निकल गए। फिर पता नहीं चला। तलाश में पुलिस टीमें जुटी हैं।
UP News: एक ही गांव के तीन बच्चे गायब – फोटो : संवाद
Trending Videos
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में एक ही गांव के तीन बच्चे एक साथ गायब हो गए। जानकारी मिली तो घरवाले परेशान हो गए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी होने के बाद पुलिस की तीन टीमें गठित की गई है। छात्रों की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
मामला जलेसर कोतवाली क्षेत्र सिकंदरपुर मढ़ी उर्फ खोजापुर गांव की है। गांव के रहने वाले चरण सिंह का बेटा राकेश (12) कक्षा 10 का विद्यार्थी है। वह सरस्वती स्कूल विद्या मंदिर, जलेसर में पढ़ता हैा। रामरतन का बेटा रानू (15) आदर्श इंटर कॉलेज, जलेसर में पढ़ता है। रामप्रकाश का बेटा अंशुल (15) यह पढ़ता नहीं है। गांव में ही रहता है।
सोमवार की सुबह 7 बजे तीनों बच्चे दो साइकिल पर घर से निकले। करीब 9:30 बजे राकेश की ननिहाल (जो ग्राम ऊदी गढ़ी, थाना सकरौली में है) पहुंचे। नाना के घर खाना खाने के बाद तीनों फिर निकल गए। उइसके बाद से उनका पता नहीं चला। इससे घरवाले परेशान हैं। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने बच्चों की तलाश के लिए तीन टीमें गठित की हैं।