[ad_1]
हादसे के बाद शव को लेकर ग्रामीण स्टेट हाइवे जाम कर बैठे है ।
दतवास थाना क्षेत्र के करेड़ा बुजुर्ग गांव के पास दौसा-कोथून स्टेट हाइवे पर सोमवार शाम को ट्रेलर की टक्कर से किसान और उसकी चार भैंसों की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर को लेकर भाग छूटा। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे जाम कर दिया। इसकी सूच
.
ग्रामीणों ने बताया कि करेड़ा बुजुर्ग निवासी रामकिशन चौधरी (55) अपनी भैंसों को चराने के बाद शाम करीब 6 बजे घर ले जा रहा था। तभी कोथून की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर ने रामकिशन और उसकी भैंसों के टक्कर मार दी।
इससे रामकिशन और उसकी चार भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर को लेकर मौके से फरार हो गया। इसकी सूचना मिलने के बाद घटना स्थल के पास रहने वाले कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे और नाराजगी जताते हुए नारेबाजी करते हुए स्टेट हाइवे जाम कर दिया।
करीब 7 बजे दतवास पुलिस मौके पर पहुंची और जाम हटाने के लिए समझाया, लेकिन ग्रामीणों ने कहा कि इस जगह पहले भी हादसे हो चुके हैं। NHAI की ओर से कोई चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया गया है। ऐसे में उन अधिकारियों को मौके पर बुलाया जाए और उनसे लिखित में यह लिया जाए कि यहां ब्रेकर बनाने समेत चेतावनी बोर्ड लगाए जाए। रोड के आसपास के पेड़ हटाए जाए। रात सवा आठ बजे तक भी कोई NHAI के अधिकारी नहीं आए। जाम लगा हुआ है। मौके पर निवाई DSP मृत्युंजय मिश्रा समेत निवाई, दतवास थाना का पुलिस जाप्ता मौजूद है।
इनपुट: रामबिलास लांगड़ी, लुणेरा
[ad_2]
Source link