[ad_1]
साइबर ठगी के मामले में सोमवार को तेलंगाना पुलिस अजमेर पहुंची थी। पुलिस टीम ने सिविल लाइन थाना पुलिस की मदद से साइबर ठगी के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों युवकों को गिरफ्तार कर तेलंगाना लेकर रवाना हो गई। दोनों युवकों से तेलंगाना
.
तेलंगाना के डिप्टी सुपरीटेंडेंट वेणु गोपाल के नेतृत्व में पुलिस टीम सोमवार को अजमेर पहुंची थी। यहां पुलिस ने सिविल लाइन थाना पुलिस की मदद से नागौर निवासी मनीष जाखड़ को थाना क्षेत्र से अरेस्ट किया। साथ ही उसके रूम पार्टनर कैलाश को भी गिरफ्तार किया गया है। तेलंगाना पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तेलंगाना लेकर रवाना हो गई है।
तेलंगाना की डिप्टी सुपरीटेंडेंट वेणु गोपाल ने बताया कि कुछ समय पहले तेलंगाना के साइबर थाने में श्रीनिवास नाम के पीड़ित ने ठगी का मामला दर्ज करवाया था। जिसके साथ शातिर ठगों ने पार्ट टाइम बिजनेस का झांसा देकर लाखों रुपए हड़पे थे। उस अमाउंट का ट्रांजैक्शन मनीष के अकाउंट में किया गया था।
मामले में दो दिन पूर्व जयपुर से भी दो युवक कल्याण और राजेश को अरेस्ट किया गया। दोनों से पूछताछ में अजमेर निवासी मनीष और कैलाश का ग्रुप में शामिल होने की बात आई थी। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया।
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि पैसों के लालच में दोनों आरोपियों ने अपनी सिम और अकाउंट साइबर ठगो को दिए थे। जिसे साइबर ठग ठगी के पैसों को उनके अकाउंट में डलवा सके। जांच में सामने आया कि यह दोनों आरोपी वर्तमान में किराए पर रहकर स्टेनोग्राफर की तैयारी कर रहे थे। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
[ad_2]
Source link