[ad_1]
बीते दिन महापंचायत में फोन पर हुड्डा की अपील लोगों को सुनवाते हुए सुधीर चौधरी।
गुरुग्राम जिले की पटौदी विधानसभा से कांग्रेस नेता सुधीर चौधरी ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन वापस ले लिया है। बता दे कि सुधीर चौधरी की जगह कांग्रेस ने पूर्व विधायक भूपेंद्र चौधरी की बेटी पर्ल चौधरी को टिकट दे दिया था। जिसके बाद सुधीर चौ
.
महापंचायत कर हुड्डा से की थी फोन पर बात
निर्दलीय मैदान में उतरने के बाद सुधीर चौधरी पर लगातार हरियाणा कांग्रेस की तरफ से नामांकन वापस लिए जाने का दबाव बन रहा था। जिसके बाद उन्होंने बीते दिन जाटौली अनाज मंडी में अपने समर्थकों और स्थानीय लोगों के साथ महापंचायत कर विचार विमर्श किया। साथ ही फोन पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा से बात भी की। जिसके बाद सुधीर चौधरी ने फोन को लाउड स्पीकर पर रखकर माइक के जरिए हुड्डा की अपील को महापंचायत में मौजूद लोगों को सुनाया | हुड्डा ने फोन पर लोगों से सुधीर चौधरी का सरकार बनने पर पूरा मान-सम्मान रखने की बात कही थी| हालांकि फोन पर हुड्डा की अपील के बाद सुधीर चौधरी ने कहा था कि वो मौजिज लोगों की कमेटी बनाकर हुड्डा साहब से मुलाकात कर ही चुनाव लड़ने और ना लड़ने का फैसला लिया जाएगा |
अब 7 प्रत्याशी मैदान में बचे
पटौदी विधानसभा में एक प्रत्याशी द्वारा अपना नामांकन वापस लेने उपरांत अब 7 उम्मीदवार मैदान में है। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम दिनेश लुहाच ने सभी 7 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलॉट कर दिए है। इसमें जेजेपी से अमरनाथ जेई को चाबी, कांग्रेस से पर्ल चौधरी को हाथ का निशान, इनेलो से पवन कुमार बहोड़ा को ऐनक, आम आदमी पार्टी से प्रदीप जाटौली को झाड़ू, बीजेपी से बिमला चौधरी को कमल का फूल, निर्दलीय उम्मीदवार सत्यवीर को एसी और गुरदास को सेब का चुनाव चिन्ह अलॉट किया गया है।
[ad_2]
Source link