[ad_1]
Attacks On Medical Staff: डॉक्टर और नर्स को धरती पर भगवान का रूप माना जाता हैं. लेकिन, क्या हो अगर वे ही सुरक्षित न रह पाएं. उनकी रक्षा के लिए आर्मी डिप्लॉइड करनी पड़ जाए. ऐसा ही कुछ हो रहा है यूरोपीय देश इटली में. लोकल न्यूज एजेंसी की माने तो इटली के दक्षिणी हिस्से में एक अस्पताल में डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ पर हमले हो रहे हैं. हमला करने वाले पेशेंट्स के परिजन और रिश्तेतदार हैं. स्थिति ऐसी बन आई है कि उनकी सुरक्षा के सेना तैनात करनी पड़ी है.
बताया जा रहा है कि एक ऑपरेशन के दौरान 23 साल की एक महिला की मौत हो गई थी. इसके लगभग पीड़ित के 50 रिश्तेदारऔर मित्रों ने डॉक्टर्स की लापरवाही बताते हुए, गुस्से में अस्पताल के कर्मचारियों पर हमला कर दिया. देखते ही देखते यह घटना काफी हिंसक रूप ले ली. लेकल रिपोर्टों के अनुसार, देशभर में गुस्साए मरीजों और उनके रिश्तेदार द्वारा डॉक्टरों और नर्सों पर हिंसक हमले शुरू हो गए. इटली ने सोमवार को दक्षिणी कैलाब्रिया में एक अस्पताल में अस्पताल के कर्मचारियों की सुरक्षा करेगी.
रिपोर्ट में कहा गया है कि सबसे कैलाब्रियन शहर विबो वैलेंटिया में अस्पताल सहित संवेदनशील टारगेट पर सैनिकों प्रोट्केट करेंगे. बताया जा रहा है कि हाल ही में स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले विशेष रूप से दक्षिणी इटली में अधिक हुए हैं, जिसके कारण डॉक्टरों के राष्ट्रीय संघ (ANAAO) ने मेडिकल कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सेना की तैनाती की मांग की है.
Dove se no a foggia pic.twitter.com/6zNBGgQg5M
— misstufi (@poilofaccio) September 6, 2024
[ad_2]
Source link