[ad_1]
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दिखाई देने वाले लोग जुआ खेलते नजर आ रहे हैं। वीडियो को संज्ञान में लेते हुए एमपी पुलिस ने अपने 6 कर्मियों को सस्पेंड किया है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में करीब दर्जन भर लोग जुआ खेलते नजर आ रहे हैं। ये लोग मध्य प्रदेश पुलिस के जवान बताए जा रहे हैं। वीडियो तेजी से वायरल हुआ तो टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक ने तुरंत एक्शन लेते हुए 6 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मीयो के नाम मनोज अहिरवार थाना कोतवाली, अनिल पचौरी कोतवाली, सूरज राजपूत कोतवाली, भुवनेश्वर अग्निहोत्री थाना देहात, सलमान खान थाना दिगौड़ा और रितेश मिश्रा पुलिस लाइन हैं।
अभी कुछ और पुलिसकर्मियों पर गाज गिर सकती है। पुलिस ने बताया कि बाकी लोगों की पहचान की जा रही है। वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान जैसे ही होती है उनके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा। हालांकि वीडियो कितना पुराना है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन जबसे वीडियो सामने आया है टीकमगढ़ जिला पुलिस में हड़कंप मच गया है। 7 और 21 सेकेंड के दो वीडियो में हार-जीत का दांव लगाते लोगों के पास पैसे भी देखे जा सकते हैं।
टीकमगढ़ शहर के थाना कोतवाली और देहात थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी एक साथ बैठकर वायरल वीडियो में जुआ खेलते नजर आ रहे हैं, वायरल वीडियो के संज्ञान में आते ही एसपी रोहित काशवानी ने 6 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है, निलम्बित पुलिसकर्मियों में एक 1 प्रधान आरक्षक और 5 आरक्षक है, एडिशनल एसपी ने बताया की वायरल वीडियो में करीब 12 लोग दिखाई दे रहे हैं, मौके पर मौजूद बाकी लोगों का भी पता लगाया जा रहा है, जांच के बाद कुछ और आरक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट दीपक महाजन
[ad_2]
Source link