[ad_1]
जींद जिले की नरवाना विधानसभा क्षेत्र में नामांकन वापसी के बाद 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। नामांकन वापसी के दिन सोमवार को तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए हैं। नामांकन पत्र वापस लेने में रणधीर सिंह, राममेहर सिंह दनौदा व पोहली देवी का नाम शामिल हैं। इसके अलावा विभिन्न पांच पार्टियों के पांच कवरिंग कैंडिडेट के नामांकन चुनाव आयोग की हिदायत अनुसार ऑटोमेटेकली रिजेक्ट हो गए है। एसडीएम दलजीत सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नामांकन वापसी की प्रक्रिया के लिए निर्धारित तिथि 16 सितंबर बाद दोपहर 3 बजे तक थी। चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलॉट कर दिए गए हैं। सभी उम्मीदवारों को अलॉट किए चुनाव चिन्ह एसडीएम दलजीत सिंह ने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार सतबीर दबलैन को पार्टी का चुनाव चिन्ह हाथ आवंटित किया गया है। इसी प्रकार आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अनिल रंगा को झाड़ू, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कृष्ण कुमार को कमल का फुल, इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार विद्या रानी दनौदा को चश्मा, जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार संतोष दनौदा को चाबी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार मनीराम को बाल और हासिया, आम जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार रामलाल कल्याण को ऑटो रिक्शा चुनाव चिन्ह अलॉट किए गए हैं। जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों में किताबा को पानी का जहाज, गुरमेल को गन्ना किसान, कॉमरेड सत्यवीर सिंह को गैस सिलेंडर चुनाव चिन्ह अलॉट किए गए हैं । सभी उम्मीदवारों को निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम दलजीत सिंह द्वारा चुनाव चिन्ह अलॉट किए गए हैं।
[ad_2]
Source link