[ad_1]
ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान बारां शहर के प्रताप चौक पर रास्ते को लेकर पुलिस और जुलूस में शामिल लोग आमने-सामने हो गए।
ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान बारां शहर के प्रताप चौक पर रास्ते को लेकर पुलिस और जुलूस में शामिल लोग आमने-सामने हो गए। जुलूस में शामिल लोग निर्धारित मार्ग से दूसरे मार्ग पर जुलूस को ले जाना चाहते थे। पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत कराया और निर्धारि
.
जानकारी के अनुसार ईद मिलादुन्नबी का जूलूस निकल रहा था। जैसे जुलूस प्रताप चौक पर पहुंचा तो पुलिस प्रशासन की ओर से निर्धारित मार्ग से अलग हटते हुए नारेबाजी कर दूसरे रास्ते पर जाने लगा। जिन्हें पुलिस के द्वारा रोकने की कोशिश की गई। इसके बावजूद कुछ लोग नहीं माने। ऐसे में एसपी राजकुमार चौधरी ओर एएसपी राजेश चौधरी ने खुद मोर्चा संभाला। उन्हें समझाइश कर पूर्व निर्धारित मार्ग पर भेज दिया। माहौल गरमाता देख पुलिस ने मामले को शांत कराकर जुलूस को रवाना कर दिया।
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया की किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है। जुलूस में से कुछ लोग तय मार्ग के अलावा दूसरे मार्ग पर जाने पर अड़े हुए थे। मतलब चारमूर्ति चौराहे तक जाने की कोशिश कर रहे थे। जिन्हें समझाइश से कर सही मार्ग पर भेज दिया। साथ ही एसपी ने लोगों से किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।
[ad_2]
Source link