[ad_1]
जिले के आदिवासी बाहुल्य ब्लॉक घंसौर के अंतर्गत आने वाले पहाड़ी ग्राम के समीप दोपहर के समय एक सड़क हादसा हो गया। जहां अनियंत्रित होकर बाइक फिसलने से तीन लोग घायल हो गए। जिनमें से एक को मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया है।
.
जानकारी के अनुसार एक बाइक में दो पुरुष और एक महिला सवार होकर कहीं जा रहे थे। जब वह पहाड़ी ग्राम के समीप पहुंचे तो बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इस हादसे में तीनों गंभीर घायल हो गए। घटना की जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों ने घंसौर पुलिस को दी।
इसके बाद घायल गोविंद कुशराम, भूपेंद्र सैयाम और डीग्लोबाई पति गोविंद कुशराम निवासी बंटवारा को डायल 100 में काॅन्स्टेबल शैलेंद्र गुर्दे, प्रमोद कटारे और समेत लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर लाया गया। जहां एक की स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया। दो अन्य घायलों का उपचार जारी है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हादसा कैसे हुआ। पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं और बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें। बावजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे हैं और हादसों का शिकार हो रहे हैं।
मामले की जांच जारी है
घंसौर थाना प्रभारी डोमन सिंह मरावी का कहना है कि सूचना मिली थी कि बाइक फिसलने से तीन लोग घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया और एक को जबलपुर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जाती है।
[ad_2]
Source link