[ad_1]
शहर में आज ईद-ए-मिलादुन्नबी का पर्व बहुत ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन पर मुस्लिम समुदाय की ओर से शहर में जुलूस निकाला गया। शहर के मुख्य मार्गों से होकर निकले इस जुलूस में प्रतापगढ़ सहित आसपास के इलाको से बड़ी संख
.
आयोजन के तहत अंजुमन फुरकानिया के बैनर तले शहर के बावड़ी मोहला से बैंड-बाजों और डीजे के साथ जुलूस की शुरुआत हुई। जुलूस में छोटे-छोटे बच्चे धार्मिक नारे लगा रहे थे। हाथों में धार्मिक पताकाएं थामें युवाओं में जबरदस्त उत्साह था। शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरे इस जुलूस का बोहरा समुदाय और विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से भी स्वागत किया गया।
जुलूस में ऊंट-घोड़े पर सवार छोटे.छोटे बच्चे लोगों के आकर्षण का केंद्र थे। कई स्थानों पर आतिशबाजी की गई। मस्जिदों पर आकर्षक विद्युत सजावट भी की गई। शहर में निकाले गए जुलूस का समापन पीर बाग में हुआ। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से पूरे शहर में पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए।
वहीं कोतवाली थाना अधिकारी तेजकरण चरण भी अपने पुलिस के जवानों के साथ चप्पे छपे पर निगरानी कर रहे हैं। वहीं ड्रोन द्वारा हर एक एक गली मोहल्ला व शहर की निगरानी रखी जा रही है।
[ad_2]
Source link