[ad_1]
स्कूली बच्चे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के दायरे में अलीगढ़ जिले के 1282 निजी स्कूल आएंगे। इन स्कूलों में 24,000 छात्रों को दाखिला देने का लक्ष्य है। ये दाखिले 2025-26 के शैक्षणिक सत्र में दिए जाएंगे। इसके लिए स्कूलों को दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं।
वर्तमान में जिले के वर्तमान समय में 400 निजी स्कूलों में 14,500 बच्चे इस अधिनियम के तहत पढ़ रहे हैं। वर्तमान में जिन निजी स्कूलों में दाखिला लेने की अनुमति है, उनकी संख्या करीब 700 है, लेकिन 300 स्कूलों में अभिभावक अपने बच्चों को दाखिला कराने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।
शैक्षिक सत्र 2025-26 में आरटीई के दायरे में 1282 निजी स्कूलों को लाने की तैयारी बेसिक शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है। आरटीई के तहत निजी स्कूलों में कक्षा एक में 25 फीसदी बच्चों को बिना किसी शुल्क के नामांकित करने का नियम है। बीएसए डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आरटीई में 1282 निजी स्कूलों के आने से उन विद्यार्थियों के अभिभावकों को फायदा मिलेगा, जो निजी स्कूलों में दाखिला कराना चाहते हैं।
[ad_2]
Source link