[ad_1]
झज्जर रेवाड़ी मार्ग पर लगाया गया जाम।
हरियाणा के झज्जर जिले के गांव सिलानी में सरकारी स्कूल में शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिसको लेकर गुस्से में आई स्कूल छात्राओं ने सोमवार को झज्जर रेवाड़ी मार्ग पर जाम लगा दिया। जिससे प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया
.
सड़क पर छात्राओं द्वारा लगाया गया जाम।
गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी छात्राएं
मामले की जानकारी मिलते ही झज्जर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी ग्रामीणों और छात्राओं को समझाने के लिए मौके पर पहुंचे और बातचीत करने का प्रयास किया। परंतु ग्रामीण और छात्राएं अभी किसी की एक सुनने को तैयार नहीं है। छात्राओं ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि स्कूल में जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरें लगाए जाए और चौकीदार नियुक्त किया जाए।
ग्रामीणों की बात को उच्चाधिकारियों के समक्ष रखते हुए पुलिस।
साथ ही जिन लोगों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। पुलिस द्वारा छात्राओं की मांग को प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष रखा गया और अभी बातचीत जारी है, ताकि जल्द से जल्द जाम से खुलवाया जा सके।
[ad_2]
Source link