[ad_1]
सांगानेर चौकी के बाहर इकट्ठा लोगों की भीड़
भीलवाड़ा में तनाव की स्थिति जारी है। रविवार देर रात जहाजपुर में धरना समाप्त हुआ। इधर भीलवाड़ा के उपनगर सांगानेर में बड़ी संख्या में लोग सांगानेर चौकी के बाहर जुट गए। यहां दो दिन पहले एक पंडाल पर पथराव हुआ था। इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने आज निकलने वाल
.
सांगानेर चौकी के बाहर जुटे लोग।
लोगों का आरोप है कि शनिवार रात को कस्बे में पंडाल पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने पत्थर फेंके थे। माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। ऐसे में फैसला लिया गया है कि आज निकलने वाले जुलूस को उनके एरिया से निकलने नहीं दिया जाएगा।
लोगों ने सांगानेर चौकी के बाहर एक घंटे तक किया प्रदर्शन।
इसी मांग को लेकर बड़ी संख्या में सांगानेर कस्बे के लोग देर रात चौकी पर इकट्ठा हुए और करीब 1 घंटे से ज्यादा देर तक प्रदर्शन किया। डीएसपी सदर श्याम सुन्दर बिश्नोई ने बताया कि सांगानेर के लोगों की इस बात को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है और इनसे बातचीत की जा रही है।
काफी देर तक चली पुलिस प्रशासन के समझाने के बाद लोग रवाना हुए। लेकिन जाते जाते भी जुलूस नहीं निकलने की चेतावनी देकर गए।
इसके बाद वॉट्सऐप ग्रुप पर एक मैसेज शेयर किया गया जिसमें समस्त सांगानेर के हिंदू समाज द्वारा बारावफात के जुलूस का पूर्ण बहिष्कार करने की बात की गई। मैसेज में सुबह 8 बजे देवनारायण काली मंगरी महाराणा प्रताप को चिकित्सालय नदी के छप्पर में सबको इकट्ठा होने का संदेश दिया गया है।
साथ ही अपने घर के दरवाजे पर विरोध स्वरूप पर काली पट्टी बांधने की भी बात की गई है।
[ad_2]
Source link