[ad_1]
गिरिडीह में लूट और छिनतई की थी तैयारी, पुलिस ने दबोचा
गिरिडीह में लूट और छिनतई की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से घूमकर रेकी करने वाले अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोह के एक सदस्य को नगर और मुफस्सिल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी का 2 बाइक, 2 फर्जी आधार कार्ड, 1 फर्जी सिम लगा हुआ क
.
लूट और छिनतई की थी तैयारी
उन्होंने बताया कि गुप्त मिली थी कि शहर में अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोह के कुछ सदस्य लूट एवं छिनतई करने के उद्देश से घूम रहे है और बैंक व जेवर की दुकानों का रेकी कर रहे हैं। सूचना के बाद नगर थाना प्रभारी एवं मुफ्फसिल थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम की ओर से शहर के विभिन्न जगहों पर छापेमारी और एंटी क्राइम चेकिंग लगाया गया।
शास्त्रीनगर के पास धराए
जांच के दौरान भंडारीडीह रोड स्थित शास्त्री नगर के पास चेकिंग टीम को नेताजी चौक के तरफ से एक बाइक पर दो सवार व्यक्ति आते दिखाई दिया, जिसे रुकने का इशारा करने पर बाइक घुमा कर कर भागने लगे। इसी बीच एक व्यक्ति बाइक छोड़कर भागने लगे, जिसे चेकिंग टीम के द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अपराधी बिहार के कटिहार रौतारा का रहने वाला (25) वर्षीय अनुज कुमार है। अनुज का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में वर्ष 2023 में जेल जा चुका है। साथ ही वह अन्य 9 कांडो में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
[ad_2]
Source link