राजेश तिवारी/अजित सिंह (संवाददाता)
ओबरा / सोनभद्र – ओबरा नगर पंचायत अन्तर्गत विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था सोनांचल सेवा मंच द्वारा ओबरा स्तरीय मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता सन 2024 संपन्न की गई ।प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती चांदनी रही। उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि छात्राएं अब सामाजिक रूप से हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रही हैं। मेहंदी लगाने के हुनर को उनके जीवन में उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि यह हुनर अपने व्यक्तित्व के विकास के लिए बहुत ही आवश्यक है। प्रतियोगिता में प्रगति माली प्रथम, कुमारी श्रेया द्वितीय,नेहा तृतीय ,के साथ-साथ स्नेहा चौहान, इशिका गौतम, सिमरन, करिश्मा बानो, अनोखी कुमारी, कु अंकिता ,चांदनी बानो, आयसा परवीन, ज्योत्सना सिंह, जिया राव ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। गायकी में आयशा परवीन प्रथम, नेहा द्वितीय, रेनू पासवान तृतीय रही। पुरस्कार प्राप्त कर छात्राओं के बीच उत्साह एवं उमंग का माहौल देखा गया। मंच के संयोजक अशोक कुमार यादव एवं अध्यक्ष सुशील कुमार कुशवाहा ने बताया कि हर वर्ष नारी शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए सोनांचल सेवा मंच अपने उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और जागरूकता के तहत कार्यक्रमों को करता रहता है जिससे बच्चों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती रहती है। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर सिंह,जल पुरुष रमेश यादव ,कामरेड लालचंद, सोनाचल सेवा मंच के महासचिव अनूप सेठ, उपाध्यक्ष दीनानाथ शर्मा, सचिव विजय विश्वकर्मा ,योग गुरु अजय पाठक, महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती उषा शर्मा, छात्र नेता पवन यादव की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्तिक द्विवेदी ,सौरभ श्रीवास्तव, रिंकी यादव ,सुधा, राधिका, सज्जाद अली, संजीता सिंह, सुनैना, सुषमा कुशवाहा, प्रेम शंकर वर्मा, संजू श्रीवास्तव, ममता श्रीवास्तव, सरिता सिंह, पुष्पा दुबे, निर्मला भटनागर का योगदान रहा।