मिलिन्द कुमार
सोनभद्र
रविवार को दोपहर पीडब्ल्यूडी सभागार में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष डॉ0 परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव(पुष्कर) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष ने संघठन के विशेष महत्व को बताते हुए कहा कि यह ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पत्रकरों सबसे मजबूत एवं जागरूक पत्रकारों का संगठन है जो जिले का ही नही प्रदेश का का सबसे बड़ा संगठन है।संगठन की बैठक वर्ष में कम से कम चार बार बैठक होनी चाहिए। संगठन को मजबूत करने के लिए जिले में संख्या बल अधिक से अधिक करनी होगी। पत्रकारों के हित की बातें करने वाला यह हमारा संगठन है।पत्रकारों की किसी भी समस्या के समाधान एवं उत्पीड़न के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी से भी बात की गई है। उन्होंने पत्रकार हित की बात कही है।
जिलाध्यक्ष के द्वारा इस मौके पर संगठन प्रेस कार्ड वितरित किया गया।
इस दौरान बुद्धिनाथ यादव, तहसील अध्यक्ष रामकेश यादव,उपाध्यक्ष सेराज अहमद,उपाध्यक्ष विनोद मिश्र, रामनरेश शुक्ल ,हनीफ खान, यादवेन्द्र प्रसाद राव उपस्थित रहे!