[ad_1]
झारखंड में धनबाद के चासनाला इलाके में रिकवरी एजेंट को गोली मारकर 8 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। यह वारदात रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर हुई। जब सिंदरी में रहने वाले मुकुंद मिश्रा (30 साल) को अज्ञात आरोपी गोली मारकर उनसे 8 लाख रुपए भरा हुआ बैग छीनकर ले गए।
युवक को पीठ में गोली लगी है, जिसके बाद उसे पहले चासनाला CHC में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे SNMMCH रेफर कर दिया गया। लेकिन वहां पर भी उसकी बेहद नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।
मुकुल मिश्रा एक निजी कंपनी में कलेक्शन एजेंट है। वारदात के वक्त वह धनबाद और गोविंदपुर के निजी अस्पतालों से कलेक्शन करके सिंदरी वापस लौट रहा था। वह अपनी स्कूटी से जा रहा था। इसी दौरान धनबाद से ही अपराधियों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। चासनाला बी टाइप गेट के पास अपराधियों ने ओवरटेक करके उसे रोका। उसके बाद बकझक शुरू हुई और गोली मारकर रुपयों से भरा थैला लेकर फरार हो गए।
पीड़ित युवक ने बताया को दो से तीन बाइक पर सवार करीब 6 से 7 अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। वहीं अपराधियों की शिनाख्त करने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
यह वारदात चासनाला के पाथरडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सेल चासनाला बी-टाइप ऑफिसर्स कॉलोनी के करीब हुई। पीड़ित सिंदरी के आईएम टाईप निवासी है। वारदात के बाद अपराधी बैग लेकर सिंदरी की ओर फरार हो गए।
वारदात की सूचना मिलने पर पाथरडीह थाना प्रभारी पवन चन्द्र पाठक दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व जख्मी से पूछताछ की। उधर सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र प्रसाद रावत ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। साथ ही स्थानीय पुलिस को भी जरूरी निर्देश दिए गए हैं।
[ad_2]
Source link