[ad_1]
सहयोग संस्था द्वारा हिन्दी दिवस समारोह अत्यंत उत्साह और जोश के साथ मनाया गया।
सहयोग संस्था द्वारा हिन्दी दिवस समारोह अत्यंत उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हिन्दी भाषा की समृद्धि और उसके महत्व को रेखांकित करते हुए वक्ताओं द्वारा अपने विचार व्यक्त किये ।
.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंजाब नेशनल बैंक के उपमंडल प्रमुख पी.सी.बागड़ी, राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अर्जुनसिंह, डॉ.मानव शर्मा, डॉ.इन्द्रा अशोक, बृजवासी जांगिड, जितेन्द्र सारस्वत आदि हिन्दी साहित्य के प्रतिष्ठित विद्वानों ने अपने संबोधन में हिन्दी भाषा की महानता, उसकी वर्तमान स्थिति और भविष्य में उसके विकास की संभावनाओं पर प्रकाश डाला।
संस्था निदेशक ओमप्रकाश द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के पी.सी.बागड़ी का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। सभी अतिथियों को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट देकर सम्मान किया। साथ ही सभी आये हुए अन्य वक्ताओं का भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
संस्था निदेशक द्वारा हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हिंदी न केवल हमारी भाषा है, बल्कि यह हमारी संस्कृति, पहचान और एकता का प्रतीक भी है। हमें इसे प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने को लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए।
कार्यक्रम के अन्त में संस्था प्रधान भगतसिंह पटवाल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा हिंदी दिवस का यह आयोजन हिंदी के प्रति जागरूकता और सम्मान बढ़ाने में सफल रहा है, हम भविष्य में भी ऐसे आयोजन करते रहेंगे।
इस अवसर पर हिंदी प्रेमियों ने हिंदी के प्रचार प्रसार और उसके संवर्धन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में द कलरफुल लाइफ फाउंडेशन, पंजाब नेशनल बैंक शाखा न्यू सांगानेर रोड जयपुर और सहयोग सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने मिलकर किया।
[ad_2]
Source link