[ad_1]
जिला न्यायालय परिसर बैढ़न में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला सत्र न्यायाधीश आरएन चन्द्र और कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला सहित अन्य न्यायाधीशों ने द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
.
नेशनल लोक अदालत के लिए जिले में 18 खण्ड पीठ बनाई गई थी। जहां लंंबित और पूर्व लंबित प्रकरणों की सुनवाई की गई। पूर्व लंबित 5175 में से 1045 प्रकरणों का निराकरण हुआ। जिसमें बैंक रिकवरी के 28, बकाया बिजली बिल के 286, जल कर के 107 सहित अन्य 624 प्रकरणों का निराकरण किया गया। वहीं 1342 लोगों को फायदा पहुंचा।
उधर पेंडिंग प्रकरणों की संख्या 7238 जिसमें से 547 प्रकरणों का निराकरण खण्डपीठों के माध्यम से किया गया। जिसमें एमएसीटी केस के 30, चेक बाउंस के 40, आपराधिक समझौता योग्य मामले 279, वैवाहिक विवाद 29, अन्य मामले के प्रकरण 33, अन्य सिविल मामले 24, बिजली बिल 112 को निराकरण कर 1335 लोगों को लाभ पहुंचाया।
इस दौरान नेशनल लोक अदालत में जिला विधिक सहायता अधिकारी अतुल सेन समेत अन्य न्यायाधीश और अधिवक्ता मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link