[ad_1]
नाबालिग को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में गुरुवार को बैरसिया में जमकर हंगामा हुआ था।
भोपाल में 11वीं की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करने के मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। छात्रा के परिजन ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि सब इंस्पेक्टर रिंकू जाटव और कॉन्स्टेबल शिव भानु ने थाने में राजीनामे का दबाव बनाया था।
.
मंगलवार (10 सितंबर) को छात्रा के पिता थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे, तब आरोपी पक्ष को भी उनकी मौजूदगी में ही थाने में बुलाया गया। पीड़ित पक्ष से मोबाइल लेकर कुछ वीडियो और चैट डिलीट कर दिए गए, ताकि आरोपियों के खिलाफ उनके पास कोई सबूत न बचे। इसकी जानकारी थाना प्रभारी नरेंद्र कुलस्ते को भी थी। परिजन का दावा है कि शिव भानु ने आरोपी पक्ष से सौदेबाजी भी की थी।
ये खुलासा होने के बाद एसपी देहात प्रमोद कुमार सिन्हा ने थाना प्रभारी नरेंद्र कुलस्ते और सब इंस्पेक्टर रिंकू जाटव को लाइन अटैच कर दिया। एसपी का कहना है कि मोबाइल फोन को जब्त किया है। डिलीट डेटा रिकवर करने के लिए मोबाइल को फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा।
युवतियों को जाल में ऐसे फंसाते थे आरोपी
मुख्य आरोपी अरमान और अनस गहरे दोस्त हैं। अरमान ने पहले 11वीं की छात्रा से दोस्ती की थी। उसी ने छात्रा पर उसकी सहेली से अनस की दोस्ती कराने का दबाव बनाया। लड़की ने अपनी एक फ्रेंड से अनस की दोस्ती करा दी। बाद में दोनों युवकों ने मॉर्फ्ड फोटोज वायरल कर लड़कियों पर दबाव डालना शुरू कर दिया।
इसका पता चलने पर पीड़ित छात्राओं के परिजन थाने पहुंचे, तो पुलिस ने लीपापोती की कोशिश शुरू की। लोगों में गुस्सा भड़का और हिंदू संगठनों के साथ सैकड़ों लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। सूत्रों का दावा है कि आरोपी इसी तरह बैरसिया इलाके में कई लड़कियों को अपना शिकार बना चुके हैं। जल्द ही कुछ और भी शिकायतें थाने पहुंच सकती हैं।
बैरसिया थाने में गुरुवार को हंगामा होने के बाद कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कार के बोनट पर चढ़कर प्रदर्शनकारियों को समझाया था।
कलेक्टर ने बैरसिया SDM को हटाया
कलेक्टर ने शुक्रवार देर शाम बैरसिया SDM दीपक पांडे को हटा दिया। दीपक पांडे ने शुक्रवार देर रात इलाके में शांति व्यवस्था को कायम रखने सोशल मीडिया सहित दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भड़काऊ पोस्ट के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के आदेश जारी किए थे। इसके कुछ ही समय बाद कलेक्टर ने एसडीएम पांडे को बैरसिया से हटा दिया।
शनिवार को नए एसडीएम आदित्य जैन ने जॉइन किया है। वे एसडीओपी के साथ मिलकर 7 दिन के अंदर छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने के इस मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेंगे।
भड़काऊ मैसेज की निगरानी, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के आदेश
बैरसिया में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर अगर किसी ने जाति-धर्म, सम्प्रदाय, संस्था, व्यक्ति या आम लोगों की भावना को भड़काने से जुड़े मैसेज किए, तो उस पर FIR होगी। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश के बाद एसडीएम ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं।
यह आदेश अगले 2 महीने यानी, 12 नवंबर तक लागू रहेगा। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
बैरसिया थाने के बाहर प्रदर्शन करते हिंदू संगठनों के लोग।
इसलिए पड़ी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के आदेश की जरूरत
पुलिस के मुताबिक, 17 साल की पीड़िता बैरसिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। इसी थाना क्षेत्र का अरमान मंसूरी नाबालिग को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भेजता था। लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पीड़िता को फॉलो कर भद्दे कमेंट्स करता था। जबरन बातचीत करने का दबाव बनाता था।
लड़की बात करने से इनकार करती थी या रिप्लाई नहीं करती थी, तो उसके मॉर्फ फोटोज को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता था। इससे तंग युवती ने मामले की जानकारी अपनी मां और पिता को दी। पिता उसे लेकर थाने आए। इस मामले में कुल चार आरोपी हैं। इनमें से दो अरमान और अनस के खिलाफ कलेक्टर ने रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून-NSA) की कार्रवाई की है।
कलेक्टर ने दिए हैं जांच के निर्देश
बता दें कि बैरसिया में हुए इस मामले की विस्तृत जांच के लिए कलेक्टर ने एसडीएम की अध्यक्षता में टीम बनाई है। जांच रिपोर्ट एक सप्ताह में सौंपनी है। इस बारे में एसडीएम ने भी आदेश जारी कर कहा है कि अन्य किसी के पास भी घटना से जुड़े साक्ष्य या दस्तावेज हों, तो वे एक सप्ताह के अंदर एसडीएम कार्यालय में दे सकते हैं। हालांकि, यह रिपोर्ट अब दीपक पांडे की जगह नए एसडीएम आदित्य जैन देंगे।
यह खबर भी पढ़ें…
नाबालिग को अश्लील मैसेज भेजने पर थाना घेरा
शिकायत दर्ज करने में लेटलतीफी को लेकर हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव कर दिया।
भोपाल में 11वीं की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजकर एक युवक कई दिनों से परेशान कर रहा था। बात नहीं करने पर मार्फ वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देता था। पीड़िता ने परिजनों को जानकारी दी तो वे थाने पहुंचे। इस दौरान शिकायत दर्ज करने में पुलिस ने लेट लतीफी की तो हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव कर दिया। पूरी खबर यहां पढ़ें…
कार के बोनट पर चढ़े कलेक्टर, भीड़ को समझाया
भोपाल में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बैरसिया थाने का घेराव किया। लोगों ने 11वीं की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करने वाले युवक की गिरफ्तारी की मांग की। BJP विधायक विष्णु खत्री और कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह भी मौके पर पहुंचे। कलेक्टर ने कार के बोनट पर खड़े होकर प्रदर्शनकारियों को समझाया। इसके बाद प्रदर्शन खत्म हुआ। पूरी खबर यहां पढ़ें…
[ad_2]
Source link