[ad_1]
दौड़ में प्रथम स्थान हासिल करने वाली छात्रा स्नेहा और रिंकल
सिरसा जिले के रानियां में 2 छात्राओं ने दौड़ प्रतियोगिता में स्टेट लेवल गेम में प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं एक छात्रा ने लॉन्ग जंप में प्रथम स्थान हासिल की है। शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी ग्रामीण अंचल के खिलाड़ी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन कर र
.
तमन्ना ने लॉन्ग जंप में प्रथम स्थान हासिल किया
इस बारे में विद्यालय के डायरेक्टर रामजीलाल गोदारा ने बताया कि सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान हासिल करने के बाद स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं। उनके विद्यालय की छात्रा खिलाड़ी रिंकल ने 3000 मीटर रेस में प्रथम स्थान हासिल किया है वहीं स्नेहा ने 1500 मीटर रेस में प्रथम और तमन्ना ने लॉन्ग जंप में प्रथम स्थान हासिल किया है।
अध्यापकों ने छात्राओं को दी बधाई
स्वामी विवेकानंद विद्यालय की छात्रा रिंकल, स्नेहा व तमन्ना ने खेलों में शानदार प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से विद्यालय में खुशी का माहौल है । जिला स्तर की प्रतियोगिता के बाद स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने के उपरांत विद्यालय में पहुंचने पर विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय स्टाफ द्वारा जबरदस्त स्वागत किया गया, जिसमें विजेता खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की गई।
उपस्थित खिलाड़ियों को हिंदी दिवस के अवसर पर गुरुजनों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विद्यालय के कोच की भूरी भूरी प्रशंसा की गई । विद्यालय के डायरेक्टर रामजीलाल गोदारा ने विजेता खिलाड़ियों को समय-समय पर सम्मानित करने का ऐलान किया।
[ad_2]
Source link