मिलिन्द कुमार
घोरावल सोनभद्र स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के करसोता में पुलिस ने एक युवक को पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ़्तार कार्यवाही शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है घोरावल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि क्षेत्रधिकारी घोरावल राहुल पांडेय के कुशल परवेक्षण में संदिग्ध व्यक्तियों के वाहन चेकिंग अभियान के तहत उप निरीक्षक त्रिभुवन राय ने मय फोर्स देर रात करसोता गांव में चेकिंग कर रहे थे तभी एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया और तलाशी ली तो उसके झोले से 03 जिंदा कारतूस मैगजीन सहित और पिस्टल बरामद किया गया उसने पूछने पर बताया कि उसका नाम प्रशांत कुमार निषाद पुत्र कुंज बिहारी निषाद ग्राम निवासी भागीरथपुर थाना कछवा जनपद मिर्जापुर बताया पुलिस द्वारा शख्ती से पूछा गया तो आरोपी ने बताया कि वह मछली मारने के लिए गांव आया था लेकिन आरोपी के झोले से मछली मारने की कोई सामग्री बरामद नही हूं बल्कि पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घोरावल कोतवाली लेकर आ गई और आर्म एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया शनिवार को घोरावल सीएचसी में मेडिकल परीक्षण करने के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल उप निरीक्षक त्रिभुवन राय हेड कांस्टेबल अभिषेक सिंह मुरेश बिपिन कुमार और होमगार्ड बालकिशुन सामिल थे