[ad_1]
रोहतक में आयोजित होने वाली सर्व खाप को लेकर हुई बैठक में भाग लेते हुए पदाधिकारी
रोहतक के माता दरवाजा डेहरी मोहल्ला स्थित खाप 84 भवन के चबूतरे पर शनिवार को बैठक हुई। जिसमें 15 सितंबर को सभी खापों के अध्यक्षों की सर्वखाप पंचायत आयोजित होने को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता रोहतक खाप 84 प्रधान चौधरी हरदीप अहलावत ने की। उन्हों
.
सर्व खाप संयोजक चौधरी महेंद्र सिंह नांदल ने कहा कि समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है। खापों को अपने-अपने क्षेत्रों में टीम बना कर अभियान चलाने की जरूरत है। रोहतक 84 खाप प्रधान चौधरी हरदीप सिंह अहलावत ने खाप पंचायतों को अपनी मान मर्यादा बढ़ाते हुए एकजुट होकर आगे बढ़ने कार्य करने की जरूरत है। हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के खापों के प्रधान ही इसमें हिस्सा ले रहें हैं। सर्वखाप पंचायत बुलाने का मुख्य उद्देश्य सशक्तिकरण कर राष्ट्र व समाजहित के कार्य करने का है। प्रस्तावों की सर्वसम्मति से घोषणा रविवार रोहतक खाप 84 के चबूतरे पर सर्व खाप पंचायत में होगी।
पगड़ी हमेशा मान-मर्यादा व सम्मान का प्रतीक रही सर्वखाप पंचायत स्वरूप समिति के संयोजक जसबीर सिंह मलिक ने कहा कि पगड़ी हमेशा से मान मर्यादा, सम्मान का प्रतीक है। अपने सिद्धांतों पर चलते हुए गर्दन सहित कट तो सकती है, मगर किसी के सामने नतमस्तक होकर झुक नहीं सकती। कुछ असामाजिक तत्व खापों के नाम पर अनैतिक कार्य कर लोगों को गुमराह करने का भी कार्य कर रहे हैं। जिनका पर्दाफाश किया जाना आवश्यक है। अब उत्तरी भारत की सभी खापों को एकजुटता से ठोस फैसले ले कर आगे आने की जरूरत है।
[ad_2]
Source link