[ad_1]
MP Weather Update: मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश में एकबार फिर भारी बारिश देखने को मिल सकती है। IMD की ओर से इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। किन जिलों में बन रहे हैं भारी बारिश के आसार जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…
मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में थोड़ी कमी आने की संभावना जताई है। हालांकि कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी मध्य प्रदेश में 15 सितंबर से फिर बारिश का सितम देखने का मिल सकता है। IMD ने इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं पश्चिमी एमपी में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश से राहत के आसार हैं।
IMD ने अगले 24 घंटे के दौरान खरगौर, बड़वानी, अलिराजपुर, झाबुआ, धार, गुना, अशोक नगर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, सिवनी, मंडला, बालाघाट और मैहर जिलों के अलग अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, साजापुर, आगर-मालवा, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, श्योपुरकलां जिलों में भी छिटपुट जगहों पर हल्की बारिश संभव है।
कुछ जगहों पर मध्यम बारिश भी देखी जा सकती है। मौसम विभाग ने 15 सितंबर को सूबे के सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, सिवनी, मंडला और मैहर में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यही नहीं 16 सितंबर को अनुपपुर, शहडोल, कटनी, छिंदवाड़ा, शिवनी, मंडला, बालाघाट और उमरिया जिलों में अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
[ad_2]
Source link