[ad_1]
टेंट लगाकर ग्रामीण कर रहे शवों का अंतिम संस्कार।
भरतपुर के बयाना थाना इलाके के गांव बीरमपुरा में श्मशान नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी आ रहीं हैं। गांव के लोगों को शवों का अंतिम संस्कार त्रिपाल लगाकर करना पड़ रहा है। शमशान में कोई टीनशेड नहीं है। बारिश में शव का अंतिम संस्कार करने के लिए ग्
.
डॉ. नरेश चौधरी ने बताया कि गांव के श्मशान में टीनशेड नहीं है। लगातार हो रही बारिश के कारण गांव के लोगों को शवों का अंतिम संस्कार करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। लोग त्रिपाल का टैंट बनाकर शवों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं। क्योंकि बारिश में शव पूरी तरह से भीग जाता है। जिसके कारण शवों को मुखाग्नि नहीं दी जा सकती।
शव को थैली से ढककर खड़े ग्रामीण।
उन्होंने बताया कि शमशान के विकास के लिए लाखों रुपये की राशि जारी हो चुकी है। उसके बाद भी श्मशान में टीनशेड नहीं लगाया जा सका। ग्रामीण कई बार विकास अधिकारी को इसके बारे में बता चुके हैं। उसके बाद भी कभी समस्या का समाधान नहीं किया गया। विकास अधिकारी के अलावा ग्रामीण सांसद विधायकों को भी इसके बारे में बता चुके हैं लेकिन, किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया।
[ad_2]
Source link