[ad_1]
श्रीगंगानगर में एसएसबी रोड गली नंबर नौ में शौकत का मकान जहां वारदात हुई।
शहर के एसएसबी रोड पर गली नंबर नौ में शुक्रवार को दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने एक मकान पर फायर कर दिया। गनीमत यह रही कि फायर से किसी को नुकसान नहीं हुआ। गोली मकान की खिड़की के शीशे से लगी और शीशे के आगे लगी जाली से टकरा गई। इससे किसी को कोई नुकसान नहीं
.
श्रीगंगानगर की एसएसबी रोड पर मकान के बाहर टूटा खिड़की का शीशा।
किन्नू बगीचा मालिक के घर हुई वारदात वारदात किन्नू के बगीचे के मालिक शौकत पुत्र इब्ने हैदर के घर हुई। शुक्रवार दोपहर घर में परिवार के लोग थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने घर के बाहर से गुजरते हुए मकान पर फायर कर दिया। गोली शौकत के मकान के बाहर चारदीवारी के आगे लगी खिड़की से जा टकराई। इससे खिड़की का शीशा टूट गया और गोली इससे आगे लगी जाली से जा टकराई। फिरौती से जुड़ा है मामला मामला फिरौती से जुड़ा है। शौकत के मामा वकार अली ने बताया कि शौकत को इससे पहले भी दो से तीन बार फिरौती के लिए फोन आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि उनसे करीब एक से दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी जा रही है। उनका परिवार यह फिरौती देने में सक्षम नहीं है। उन्होंने कहा कि इस कारण उन्होंने इन धमकियों पर ध्यान नहीं दिया। इसी दौरान शुक्रवार दोपहर दो अज्ञात युवकों ने मकान पर फायर कर दिए।
श्रीगंगानगर के एसएसबी रोड पर फायर के बाद टूटी खिड़की।
जवाहर नगर एसएचओ देवेंद्रसिंह ने बताया कि एसएसबी रोड पर दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने मकान पर एक राउंड फायर किया है। आरोपियों के बारे में पता लगाने के लिए पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिए हैं।
[ad_2]
Source link