[ad_1]
रतलाम में गणेश चतुर्थी की रात गणेश प्रतिमा चल समारोह में पथराव, पुलिस लाठीचार्ज एवं एक युवक की मौत के मामले में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी राजेश बाथम ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए है। जांच अपर कलेक्टर आरएस मंडलोई करेंगे। एक सप्ताह में जांच कर रिपो
.
कलेक्टर के मजिस्ट्रियल जांच के बाद शुक्रवार आधी रात एसपी अमित कुमार ने स्टेशन रो़ड थाना प्रभारी दिनेश भोजक को लाइन अटैच कर दिया है। थाने की कमान औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा को सौंपी है।
7 सितंबर को ऊंकाला रोड गणेश स्थापना समिति के चल समारोह पर मोचीपुरा में हुए पथराव से जुड़े हर एक पहलु की जांच होगी। कलेक्टर ने जांच के बिंदु तय दिए है। इन्हीं बिंदुओं के आधार पर जांच होगी।
बता दे कि घटना के बाद पुलिस ने फरियादियों के खिलाफ ही बलवा, उपद्रव का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था। पथराव की घटना में दर्ज अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस जांच नहीं कर पाई और नहीं किसी की गिरफ्तारी कर पाई थी। पुलिस की लाठीचार्ज में होमगार्ड कॉलोनी निवासी प्रकाश मईड़ा की भी मौत के आरोप पुलिस पर लगे थे।
इसके बाद सर्व हिंदू समाज ने गुरुवार को कालिका माता मंदिर से पुलिस के खिलाफ जनआक्रोश रैली निकाली थी। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर राजेश बाथम को सौंपा था। इसके एक दिन पहले गृह विभाग ने एसपी राहुल कुमार लोढ़ा का रतलाम से ट्रांसफर कर दिया था। इनके स्थान पर नरसिंहपुर के एसपी अमित कुमार की नए एसपी के रुप में पदस्थ किया।
स्टेशन रोड थाना प्रभारी लाइन अटैच
शुक्रवार रात रतलाम एसपी अमित कुमार ने स्टेशन रोड थाना प्रभारी दिनेश भोजक को लाइन अटैच कर दिया है। थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र राजेंद्र वर्मा को स्टेशन रोड थाने की कमान सौंपी है। चौकी प्रभारी सूखेड़ा वीडी शर्मा को थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र, प्रकाश गडरिया को रक्षित केंद्र प्रभारी कंट्रोल रूम रतलाम पदस्थ किया है।
इन बिंदुओं पर होगी जांच
- 7 सितंबर को पथराव की घटना तथा 7 एवं 8 सितंबर की मध्य रात्रि मोचीपुरा क्षेत्र में पथराव एवं बल प्रयोग की घटना किन परिस्थितियों में हुई और उसके क्या कारण है।
- 7 एवं 8 सितंबर के मध्य रात्रि को पथराव एवं बल प्रयोग की घटना के लिए कौन-कौन उत्तरदायी है।
- पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया अथवा नहीं।
- पुलिस कर्मियों द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज एवं अभद्र व्यवहार किया है। उक्त के लिए कौन-कौन उत्तरदायी है।
- 9 सितंबर को प्रकाश मईड़ा की मृत्यु संदेहास्पद थी। मृत्यु का कारण क्या था। प्रकाश मईड़ा मृत्यु के लिए कौन उत्तरदायी है।
[ad_2]
Source link