राजेश तिवारी/अजित सिंह (संवाददाता)
ओबरा / सोनभद्र – चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुड़वा चौराहा के पास वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग के किनारे गड्ढा दुर्घटनाओं का आमंत्रण दे रहा है ।मिली जानकारी के अनुसार सुबह एक लोड डीसीएम ट्रक गड्ढा में फंसकर पलटने से बच गई संयोग अच्छा रहा कि चालक व परिचालक बाल बाल बच गए नहीं तो किसी बड़ी दुर्घटना घटित होने से कोई रोक नहीं सकता था।
गौरतलब हो कि चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुड़वा चौराहा के पास वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग का किनारा जर्जर हो गया है और वहीं बड़ा गड्ढा होने से गड्ढा में पानी भर जाने के कारण यहां दुर्घटनाओं को दावत दे रहा है। इसी क्रम में बतातें चलें कि आवागमन के साधन के लिए सड़कें बनाई गई है पर देखरेख के अभाव में सड़कों का किनारा जर्जर हो गया है जो कि वाहनों के sathr साथ जनता के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इस मार्ग पर प्रतिदिन हजारों वाहनों का आवागमन होता है। जबकि इसी मार्ग से प्रशासनिक अधिकारियों ,जनप्रतिनिधियों के साथ साथ सड़क निर्माण कंपनी के अधिकारियों का भी आना-जाना होता है फिर भी मार्ग के किनारे का गड्ढा नजर अंदाज कर किसी बड़े दुर्घटना का इंतजार किया जा रहा है जो शायद घटना के बाद ही कुंभकरणी की नींद से जागेंगे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि झारखंड राज्य जाने वाले मार्ग को वाराणसी शक्तिनगर स्टेट हाईवे से जोड़ने वाला इस क्षेत्र का तेलगुड़वा प्रमुख चौराहा है जहां आए दिन यहा वाहन फंसकर पलटने से बच जा रही हैं । आज तड़के एक लोड डीसीएम ट्रक शक्तिनगर क्षेत्र के बीना से रामनगर वाराणसी के लिए तरफ जा रही थी की तेलगुड़वा चौराहा के पास गड्ढे में फंस गया। गनीमत रहा कि डीसीएम ट्रक पलटा नहीं जिससे वाहन सावर चालक शिवकुमार (24)पुत्र मोतीचंद परिचालक साजन(24) पुत्र कृष्णा निवासीगण जोखनागड़ई ,कोटा थाना चोपन बाल बाल बच गए कोई हताहत नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने सड़क व किनारा गड्ढा मुक्त कराने की मांग की है।